निकाय चुनाव – 2022 को मध्यनजर रखते हुये फिरोजपुर झिरका नगर पालिका क्षेत्र में नूंह पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने किया फ्लैग मार्च ।
आमजन से शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की ।
निर्भीक होकर करें मतदान—श्री वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक नूंह ।
ख़बरहक़
नूंह –16 जून ..2022.
आगामी 19 जून 2022 को होने वाले निकाय चुनाव के अंतर्गत फिरोजपुर झिरका नगरपालिका चुनाव को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के लिए नूंह पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने दिनांक 15.06.2022 को फिरोजपुर झिरका नगरपालिका क्षेत्र में श्री सतीश कुमार डी0एस0पी0 फिरोजपुर झिरका के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया और सभी पुलिस जवानो को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए । इस फ्लैग मार्च के अवसर पर निरीक्षक अरविन्द कुमार प्रबंधक थाना फिरोजपुर झिरका, उप-निरीक्षक रमेश कुमार चौकी इंचार्ज शहर फिरोजपुर झिरका अपने सभी पुलिस कर्मचारियों सहित व इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) के जवान भी शामिल रहे ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि आगामी 19 जून 2022 को होने वाले नूंह नगरपरिषद चुनाव, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका नगर पालिका चुनाव को लेकर पुलिस के अधिकारी व जवान पूरी तरह चौकसी व सतर्कता बरतें । उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च से जहां आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी वहीं वे निर्भीक होकर मतदान करेंगे । इस अवसर पर उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों/जवानों से कहा कि चुनाव के दौरान आम आदमी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग ले और उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाए ।
No Comment.