अग्निवीर योजना युवा विरोधी है, बीजेपी सरकार युवाओं को बंधुवा मजदूर बनाना चाहती है : आफताब अहमद
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, 16 जून 2022
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। हरियाणा में भी विभिन्न शहरों में प्रदर्शनों की खबरेें आ रही हैं और छात्र जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल के उप नेता व नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने मामले में युवाओं का पक्ष लेते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार युवाओं को बंधवा मजदूर बनाना चाहती है और अपने उद्योगपति मित्रों के हितों के लिए काम कर रही है। आफताब अहमद ने अग्निवीर योजना को युवाओं के कैरियर से खिलवाड़ बताया।
चौधरी आफताब अहमद विधायक नूंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि सेना की स्थायी भर्तियों की पूर्ति चार साल की कॉन्ट्रैक्ट भर्ती से पूरी नहीं होगी, भारतीय सेना का जो इतिहास, परंपरा और अनुशासन है उसके लिए पूरानी भर्ती ही सही थी।
उन्होंने कहा कि नौसेना और वायु सेना में स्पेशलिस्ट काडर की जरूरत होती है और इनकी ट्रेनिंग में डेढ़ से दो साल लग जाते हैं। आफताब अहमद ने कहा कि कुछ वक्त एडवांस उपकरणों को समझने में भी लग जाता है, ऐसे में नई स्कीम के तहत जो भर्तियां होंगी उनमें ट्रेनिंग कैसे हो पाएगी।
नूंह विधायक व सी एल पी उप नेता आफताब अहमद ने बीजेपी की गलत नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारतीय सेना या किसी भी सेना में हथियार, टैंक, आर्टिलरी, गन, मिसाइल यूनिट्स के अलावा टेक्निकल चीजों को समझने की जरूरत पड़ती है, ऐसे में तीन महीने के अंदर कैसे ये सैनिक ट्रेंड हो पाएंगे। इससे देश की सुरक्षा भी प्रभावित हो सकती है।
आफताब अहमद ने सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के ग्रुप-डी और क्लास-4 के कर्मचारियों की सैलरी भी 31 हजार है जबकि इन कॉन्ट्रैक्चुअल सैनिकों का वेतन इस से भी कम रखा गया है। मोदी सरकार क्लास-4 के कर्मचारियों से भी कम वेतन देकर ये कैसे सैनिकों की भर्ती कर रही है, ये असंवेदनशीलता का उदहारण है।
आफताब अहमद ने कहा कि आर्मी, एयरफोर्स , नेवी में फिजिकल, मेडिकल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा करा कर जल्द नियुक्ति देने और पूर्व की भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने की युवाओं की मांग को मानने की सलाह केंद्र सरकार को दी है।
आफताब अहमद ने प्रधानमंत्री को उनका वायदा याद दिलाते हुए पूछा कि उन्होंने साल में दो करोड रोजगार युवाओं को देने का ऐलान किया था लेकिन नये रोजगार देने के बजाय पूराने रोजगारों पर ही कैंची चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत व विभाजनकारी नीति की राजनीती करने के बजाए अगर विकास पर ध्यान केंद्रित करती तो आज ये नौबत नहीं आती।
Author: Khabarhaq
Post Views: 472
No Comment.