बडी खबर–
-पुन्हाना में डबल, फर्जी और मरे हुए वोटों ने उम्मीदवारों के उडाये होष
-सभी फर्जी वोटों को कटवाने के लिए चेयरमैन पद के उम्मीदवार ने एसडीएम को दी शिकायत
-पुन्हाना में करीब दो हजार डबल, फर्जी और मरे हुए लोगों की वोट बने होने का लगाया आरोप
फोटो-वोटर लिस्ट में एक नाम से डबल-डबल वोट
फोटो- डबल, फर्जी और मरे हुए लोगों की वोटर लिस्ट में नाम दिखाते लोग
यूनुस अलवी
मेवात, 16 जून 2022
पुनहाना नगर पालिका में 2000 वोट फर्जी चुनाव लड़ने वालों में मचा हड़कंप, SDM से की शिकायत
—
मेवात की पुन्हाना नगरपालिका की वोटर लिस्ट में लोगों के डबल नाम से वोट, फर्जी, मरे हुए लोगों की वोट और दूसरे ष्षहरों में रहने वालों की पुन्हाना में करीब ऐसी दो हजार वोटों ने नगरपालिका के चेयरमैन और पार्षद पद पर चुनाव लगने वाले उम्मीदवारों के होष उठा दिये हैं। सभी फर्जी वोटों को कटवाने के लिए चेयरमैन पद के उम्मीदवार षमषुदीन ने एसडीएम एंव रिटर्निंग अधिकारी मनीषा षर्मा को आज लिखित षिकायत दी है। वहीं एसडीएम ने भरोसा दिलाया कि एक भी फर्जी और डबल वोट नहीं डालने दी जायेगी। जो भी ऐसी कोषिस करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जायेगी।
पुन्हाना नगरपालिका से चेयरमैन पद का चुनाव लड रहे ष्षमषुद्दीन के भतीजे षकील अहमद, हाषिम खान ने आरोप लगाया कि पुन्हाना नगरपालिका में करीब 15 हजार 500 वोट हैं जिनमें से करीब दो हजार फर्जी वोट है। उन्होने बताया कि पुन्हाना के सभी 15 वार्डो में मरे हुये लोगों की आज भी सैंकडों वोट बनी हुई हैं। उन्होने आरोप लगाया कि पुन्हाना षहर को बहुत से लोगों ने छोड़े दस से 25 साल हो गये हैं लेकिन उनकी नगरपालिका में आज भी वोट बनी हुई है। जबकि जिस षहर में वे रह रहे हैं वहां भी उन्होने अपनी वोट और आधार कार्ड बनवा रखा है। इसके अलावा पुनहाना के अधिक्तर वार्डो में सैंकडों लोगों की दो-दो वोट बनी हुई है। उनका कहना है कि फर्जी वोटों के कारण वोटिंग के समय झगडा हो सकता हैं क्योंकि सत्ता पक्ष के लोग फर्जी वोटों को डालने की कोषिस कर सकते हैं जबकि अन्य उम्मीदवारों के एजेंट उनको वोट डालने नहीं देगें।
उनहोने बताया कि फर्जी और डब्ल वोटों को कटवाने के लिए उन्होने कई बार बीएलओ और अधिकारियों से षिकायत की है लेकिन अभी तक किसी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया हैं। उनका कहना है कि आज उन्होने फिर से रिटर्निंंग अधिकारी एंव पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा से लिखित षिकायत देकर फर्जी वोटें कटवाने की मांग की है।
क्या कहते हैं अधिकारी
रिटर्निंंग अधिकारी एंव पुन्हाना की एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि अब से इस बारे में उन्हें किसी ने कोई षिकायत नहीं दी है। आज उनकी जानकारी में आया है। जो फर्जी वोटें हैं उनको कटवाने के लिए कह दिया गया है। उन्होने कहा फर्जी, डब्ल और मरे हुये लोगों की वोट किसी भी कीमत पर डालने नहीं दी जायेगी। जो भी ऐसी कोषिस करेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
No Comment.