नूंह नगरपरिषद से निर्दलीय उम्मीदवार विष्णु सिंगला को कांग्रेस ने दिया समर्थन
-प्रतिपक्ष के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने जीत का किया वादा
-नूंह नगर परिषद से चेयरमैन पर के उम्मीदवार है विष्णु सिंगला
– आफताब अहमद ने केंद्र सरकार की अग्नीपथ योजना की जमकर आलोचना की है
यूनुस अलवी
हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता एंव नूंह से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद ने शुक्रवार को अपने नूंह स्थित निवास पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि भले ही प्रदेष में कांग्रेस पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लड रही है। लेकिन उनकी पार्टी भाजपा और जजपा के उम्मीदवारों को हराने के लिए मजबूत उम्मीदवारों को कांग्रेस पार्टी समर्थन दे रही है। नूंह नगर परिषद पद के निर्दलीय उम्मीदवार विष्णु सिंगला को कांग्रेस ने अपना समर्थन दिया है और उनको जिताने के लिए आज कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होेने दावा किया कि नूंह से कांग्रेस समर्पित उम्मीदवार ही भारी मतों से जीतेगा।
MLA आफ़ताब ने अग्निपथ योजना, राहुल गांधी को ED का नोटिस और नूंह नगरपरिषद चेयरमैन पद के किस उम्मीदवार को कांग्रेस समर्थन कर रही है जैसे मुद्दों पर खुलकर रखी अपनी बात।
ख़बरहक़ टीवी की खास रिपॉर्ट यूनुस अलवी पत्रकार के साथ।
वहीं ईडी द्वारा राहुल गांधी और सोनिया गांधी को सम्मन जारी करने और पूछताछ करने के सवाल पर उन्होने कहा भाजपा सरकार राहुल गांधी और कांगं्रेस पार्टी से डर गई है। झूठ की राजनीति ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है। देश में रोजगार उपलब्ध कराने की बजाये संस्थानों को भाजपा बैचने का काम कर हरी हैं। उन्होने कहा भाजपा कितने भी ईडी के सम्मन जारी करे पर देष का कांग्रेस कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। आने वाले समय में जनता इसका भाजपा को करारा जवाब देगी
No Comment.