Khabarhaq

इनेलो प्रत्याशी जैकम अलवी ने सुनेंना चौटाला की अगुवाई में रोड शो कर दिखाई ताकत

Advertisement

इनेलो प्रत्याशी जैकम अलवी ने सुनेंना चौटाला की अगुवाई में रोड शो कर दिखाई ताकत

यूनुस अलवी
नूंह

 


नगरपरिषद चैयरमैन के इनेलो प्रत्याशी जैकम अलवी ने सुनैना चौटाला की अगुवाई में रोड शो कर दिखाई ताकत, विरोधियों के छूटे पसीने।
रिपॉर्ट यूनुस अलवी पत्रकार

 

अभय चौटाला के चचेरे भाई रवि चौटाला की पत्नी एवम इंडियन नेशनल लोकदल की महिला विंग की महासचिव सुनैना चौटाला शुक्रवार को नूंह पहुंची। नूंह नगरपरिषद से इनेलो पार्टी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी जैकम अल्वी में समर्थन में शहर में रोड शो कर वोट मांगे और जैकम को जिताने की अपील भी की। रोड शो के जरिये जहाँ इनेलो ने अपना जनाधार दिखाया वही रोड शो में भारी भीड़ उमड़ने से जैकम खान का कद बढ़ा, इतना ही नही जो लोग अब से पहले जैकम खान को कमजोर प्रत्याशी समझ कर चल रहे थे उनके भी होश उड़ गये। सुनैना चौटाला ने उमस भरी गर्मी के दौरान पूरे शहर में करीब 3 घण्टे तक रोड शो कर इनेलो प्रत्याशी जैकम अल्वी के लिए शहर की जनता से वोट की अपील की।


बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सुनैना चौटाला ने कहा कि नूंह नगरपरिषद चेयरमैन पद के चुनाव में इनेलो परचम लहराएगी। इस रोड शो में हजारों की तादाद में पहुंचे लोगों द्वारा अपनी शक्ति दिखाकर अन्य प्रत्याशियों को एहसास दिलाया कि भारी मतों से इनेलो प्रत्याशी जैकम अल्वी की जीत होगी। वहीं सुनैना चौटाला ने शहर की आवाम से अपील करते हुए कहा कि 19 को मतदान के दिन इनेलो पार्टी के चुनाव चिन्ह चश्मा पर अपना वोट डालकर इनेलो प्रत्याशी को चेयरमैन बनाए।


वहीं इनेलो प्रत्याशी जैकम अल्वी ने अपने इस रोड शो में अपनी ताकत अन्य प्रत्याशियों को दिखाकर उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया। जैकम अल्वी के साथ हजारों लोगों की भीड़ शामिल हुई और पूरे शहर का भ्रमण कर जैकम अल्वी के लिए वोट डालने को कहा। जैकम अल्वी ने शहरी दुकानदार व शहरवासियों के पास जाकर वोट मांगे। जिसके बाद शहरवासियों ने जनता को अपना समर्थन देते हुए जीत का भरोसा दिलाया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जैकम खान ने कहा कि अगर जनता ने एक मौका दिया तो शहर की सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान कराया जाएगा और भ्रटाचार मिटाया जाएगा।

बाद में अलवी और अन्य समाज के लोगो ने नूंह शहर मे घर घर जाकर जैकम अलवी के लिए वोट मांगे। और कहा कि एक सामाजिक आदमी को जिताने वक्त आ गया है। गरीब तबके के व्यक्ति ही गरीबो के दर्द को समझ सकता है।

इस अवसर पर जाहिद खान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ हरियाणा, मेवात प्रभारी बाहुबली डॉ केके जैलदार, सतपाल देशवाल वरिष्ठ इनेलो नेता एवं पूर्व प्रत्याशी पलवल विधानसभा, दीपक चौधरी युवा नेता एवं जिला प्रभारी इनेलो नूंह, आसिफ अली चंदेनी, इब्राहिम पहलवान, फारूक, सलीम, आजाद, रफीक पिनगवां, ताहिर पिनगवां, फिरोज़ खान, सहित अन्य मौजूद रहे

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website