निकाये चुनाव लड़ने वाले चेयरमैन, पार्षद और वोटरों के लिए बड़ी खबर, जरूरत पड़ने पर कहा किसे फोन करें। पुलिस की क्या है तैयारी, किस बूथ पर कौन है ड्यूटी मजिस्ट्रेट, फ़र्ज़ी वोट डालने कैसे रुके, evm खराब होने पर किसे सूचना दे। हर किस्म की जानकारियां है मौजूद।
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, मेवात, 18 जून 2022
रविवार को मेवात की नूंह नगर परिषद और पुनहाना व फिरोजपुर झिरका नगर पालिका में होने जा रहे चेयरमैन और पार्षद पद के चुनाव होने जा रहे रहे। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों और मतदाताओं के लिए हमने एक खास रिपोर्ट तैयार की है। एक बार पूरी रिपोर्ट ज़रूर पढ़े और यूनुस अलवी की 👇👇👇 ख़बरहक़ टीवी की ख़बरहक़ ज़रूर सुने।
निकाये चुनाव लड़ने वालों और वोटरों के लिए बड़ी खबर, जरूरत पड़ने पर कहा किसे फोन करें।
–
नूंह, पुन्हाना व फ़िरोज़पुर झिरका में निकाये चुनावो पर पुलिस के एक हजार जवान निगरानी रखेंगे। शान्ति पूर्ण निकाय चुनाव कराने के लिए मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने ज़िला में पुलिस के 44 नाके लगाये है। इसके अलावा एसपी ने डीएसपी, एसएसओ की अगुवाई में 11 पैट्रोलिंग टीमें गठित की है। चुनावो के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मात्र दो मिनिट में पुलिस बल मौके पर पहुंचे जाएगा। खासतौर से चुनावों में गबड़बी करने वालो के साथ सख्ती से निपटने का एसपी ने आदेश दिए है।
नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने बताया कि निकाय चुनावों को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह से तैयार हैं। जिले मेे एक हजार पुलिसकर्मियों की निगरानी में निकाय चुनाव होगें। उन्होने बताया कि नूंह, फिरोजपुर झिरका और फिरोजपुर झिरका नगरपानिका और नगरपरिषद क्षेत्र में कुल 19 नाके लगाये गये है। जहां पर चैकिंग चल रही है। इसके अलावा 25 इंटर डिस्ट्रिट और इंटर स्टेट नाके लगाये गये है। उन्होने बताया कि चुनाव षांतिपूर्ण समापन8 हों और किसी भी प्रकार की गडबड को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दो मिनिट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी। उन्होने बताया कि वह खुद दौरे पर रहेगें तथा सभी 6 डीएसपी, एसएसओ भी दौरे पर रहेंगे। सभी अधिकारियों के पास अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। वहीं 11 पैट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है।
इसके अलावा पुलिसबल के साथ-साथ आईआरपी व एचएपी के जवान भी मौजूद रहेगें। एसपी ने बताया कि अगर कही भी कोई घटना होती है तो कोई भी व्यक्ति 112 नंबर या संबंधित डीएसपी, एसएचओ को फोन पर घटना की सूचना दे सकते है। मात्र 2 मिनिट में पुलिस मौके पर पहुंचेगी। एसपी वरुण सिंगला ने लोगो से अमन शांति के साथ वोटिंग करने और अफवाओं पर धयान ने देने की अपील की है। एसपी ने कहा चुनावों में गड़बड़ करने वालो के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।
————
अतिरिक्त पुलिस कप्तान, एसडीएम और डीएसपी की अगुवाई में शनिवार को पुन्हाना फलैग मार्च निकालकर कड़ा संदेश दिया गया। 19 जून रविवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होने वाले निकाय चुनावों को निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से करवाने के मकसद को लेकर पुन्हाना नगरपालिका में शनिवार को अतिरिक्त पुलिस कप्तान उषा कंडू, एसडीएम मनीषा षर्मा, डीएसपी शमशेर सिंह के नेतृत्व में शहर में फ्लैग मार्च निकालकर कड़ा संदेश दिया। सभी पुलिस जवानों को चुनाव के दौरान कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए। फ्लैग मार्च में प्रबंधक थाना पुन्हाना, चौकी इंचार्ज शहर पुन्हाना के अलावा इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी) और पुलिसकर्मी शामिल रहे।
इस अवसर पर उपपुलिस अधीक्षक उषा कुंडू ने कहा कि फ्लैग मार्च से जहां आम आदमी में सुरक्षा की भावना पैदा होगी वहीं लोग निर्भीक होकर मतदान करेंगे। उन्होने कहा अगर किसी भी व्यक्ति ने चुनाव के दौरान गडबडी करने की कोषिस की तो उनके साथ सख्ती से निपटा जायेगा। एसडीएम मनीषा शर्मा ने कहा कि अगर किसी बूथ पर वोटिंग होने में दिक्कत आती है या फिर ईवीएम मशीन में खराबी आती है तो तुरंत इसकी ड्यूटी मजिस्ट्रेट को सूचना दे। वही एसडीएम ने फर्जी वोट डालने को भी चेतावनी दी है।
आपको बता देते है कि
नूंह नगर परिषद के चेयरमैन की किस्मत का 10500 मतदाता फैंसला करेंगे।
नूंह में नगरपरिषद का पहली बार चुनाव हो रहा है। इससे पहले नूंह नगरपालिका थी। इस बार चेयरमैन पद का सीधा चुनाव होने से लोगों में चुनाव को लेकर काफी गेहमागेहमी बढ गई है। नूंह नगरपरिषद चेयरमैन पद के लिए बीजेपी और जेजेपी के संयुक्त उम्मीदवार संजय मनौचा, इनेलो के जैकम अलवी, आप पार्टी से थान सिंह, बसपा से मोहम्मद हसन, अल्ली प्रधान, अहमद, कमल निर्दलीय चुनाव लड रहे हैं जबकि निर्दलीय विषणु सिंगला को कांग्रेस समर्थन कर रही है। नूंह के वार्ड नंबर 3 से रहीष और 12 से सोनिया पहले ही निर्विरोध चुनी जा चुके है। इसलिए नूंह के 13 में से 11 वार्डो के लिए पार्षद का चुनाव होगा जिसमे 32 उम्मीदवार आमने सामने है। वहीं चेयरमैन पद के लिए 8 उम्मीदवारों का 10 हजार 500 मतदाता किसमत का फैंसला करेंगे।
——————–
अब बात करते है पुन्हाना नगरपालिका की। की यहां पर क्या समीकरण है। पुन्हाना में जहाँ 14 वार्डो में 55 पार्षद पद के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है जबकि 6 चेयरमैन पद के उम्मीदवार मैदान में है। जिनकी किस्मत का फैंसला 17 हजार 322 मतदाता रविवार को करने जा रहे है। वहीं पुन्हाना के वार्ड नंबर 8 से पहले ही पायल गोयल निर्विरोध पार्षद चुनी जा चुकी है। इसलिए 14 वार्डो में पार्षद पद के लिए फिलहाल 55 उम्मीदवार मैदान में हैं। पुन्हाना में चेयरमैन पद के लिए बीेजेपी से बलराज सिंगला, आप पार्टी से मोहम्मद शाहरूख, इनेलो से चमन तथा निर्दलीय के तौर पर शमषुदीन, जुबेर खान, नरेष सिंगला अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
—————-
अब फिरोजपुर झिरका नगरपालिका का गणित आपको बताते है। फिरोजपुर झिरका में 19 हजार 388 मतदाता पाचं चेयरमैन पद के उम्मीदवारों की किस्मत फैंसला करेंगे। फिरोजपुर झिरका में बीजेपी ने मनीष जैन को उम्मीदवार बनाया है जबकि आप पार्टी के वसीम के अलावा जय सिंग सैनी, अर्जुन देव चावला, अलताफ हुसैन निर्दलीय के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे है। वही फिरोजपुर झिरका नगरपालिका चुनाव के लिए जहां चेयरमैन पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं वहीं फिरोज़ पुर झिरका में 15 वार्डो में से 12 वार्डो के लिए 29 पार्षद पद के उम्मीदवार चुनाव लड रहे हैं जबकि वार्ड नंबर 6, 11 और 14 के लिए पहले ही पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके है।
अगर पुन्हाना, फ़िरोज़पुर झिरका व नूंह में कही में ईवीएम खराब होती है फिर किसी भी प्रकार की वोटिंग करने में कोई परेशानी आती है तो इसको लेकर जिला उप6 एवम ज़िला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने ज़िले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सुपरवाईजरों की नियुक्ति की है। आपको बताते है किस किस बूथ पर कौन ड्यूटी मजिस्ट्रेट होगा और कौन सुपरवाजर हॉगा।
पहले बात करते है नूंह नगरपरिषद की यहां पर बूथ नम्बर 1,2,7,8 के लिए नरेंद्र सिंह कुंडू को डयूटी मजिस्ट्रेट अनिल कालरा को सुपरवाईजर, बूथ नम्बर 3,4,5,6, 9 के।लिए प्रदीप कुमार ड्यूटी मजिस्ट्रेट व प्रताप सिंह सुपरवाजर होंगे जबकि बूथ नम्बर 10, 11, 12, 13 में हवा सिंह ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सद्दीक अदमद को सुपरवाजर नियुक्त किया गया है। जबकि सुधीर कुमार व रामफल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व राजीव सोलंकी व कमलेष शास्त्री को बतौर सुपरवाजर रिजर्व रखा गया है।
———————–
फिरोजपुर झिरका चुनावों के लिए बूथ नम्बर 1,2,3,4,5 में इंदरजीत मजौका ड्यूटी मजिस्ट6 व सुदर सिंह सुपरवाजर होंगे। बूथ नम्बर 6,7,8,10,11,12 के लिए डॉक्टर अब्दुल रहमान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व मोहम्मद हयात को सुपरवाजर नियुक्त किया गया है। बूथ नम्बर 13,14,15, 20,21 के लिए रवि कादयान को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सुनील कुमार को सुपरवाजर व बूथ नम्बर 9,16,17,18,19 के लिए तेज सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व आसमोहम्मद को सुपरवाजर बनाया गया है। इसके अलावा भगवानदास व कुलदीप शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अजय देव वली मोहम्मद को बतौर सुपरवाजर रिजर्व में रखा गया है।
——————-
अब बात करते है पुन्हाना नगरपालिका की यहाँ किस किस को तैनात किया गया है। पुन्हाना में बूथ नम्बर 11,12,13,18,19 के लिए धर्मबीर सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व बृहमपाल को सुपरवाजर लगाया गया है जबकि बूथ नम्बर 5,6,7,8, 9,10 के लिए जान मोहम्मद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सतीष कुमार को सुपरवाजर बनाया गया है। वही बूथ नम्बर 16,17, 20, 21, 22 के लिए वेद प्रकाष सेहरावत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व दीपक ग्रोवर सुपरवाजर व बूथ नम्बर 1, 2, 3,4, 14,15 के लिए दीन मोहम्मद को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व अनिल कुमार को सुपरवाजर लगाया गया है जबकि मुकेष कुमार व राम निवास को ड्यूटी मजिस्ट्रेट व हेमेंत कुमार व रमेष मलिक को बतौर सुपरवाजर रिजर्व में रखा गया है।
No Comment.