Khabarhaq

निकाये चुनावो में पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने सुरक्षा का खुद संभाला मोर्चा, पूरे दिन ज़िला में करते रहे गस्त

Advertisement

निकाये चुनावो में पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने सुरक्षा का खुद संभाला मोर्चा, पूरे दिन ज़िला में करते रहे गस्त

यूनुस अलवी

मेवात, 19 जून 2022

रविवार को नूंह जिले की नूंह नगरपरिषद के अलावा पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका नगरपालिका चुनाव हुआ। चुनावों में कोई गडबडी न हो लोग अपने विवेक और बिना डरे वोट डाल सकें तथा कोई भी बाहरी तत्व चुनावों में व्यवधान ने कर सके इसको लेकर नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने सुरक्षा का खुद मोर्चा संभाले रखा।


निकाय चुनावों की सुरक्षा को लेकर एसपी वरूण सिंगल ने कही बड़ी बात।

 

नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना में हुये निकाय चुनावों की सुरक्षा का जायजा व बूथों की चैकिंग के लिए वह अपनीे पुलिस टीम के साथ रविवार सुबह ही दौरे पर निकल पडे थे। दोपहर को पुन्हाना पहुंचे पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने बताया कि सभी निकायों में चुनाव षांतिपूर्ण हुआ। साथ ही उन्होने जिले में षांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न होने के लिए सभी वोटरों और प्रमुख लोगों का धन्यवाद भी किया। उन्होने कहा लोगों के सहयोग के चलते ही चुनाव षांतिपूर्ण हो सकें है। उन्होने बताया कि नूंह जिले की नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना में 56 बूथों पर चुनाव कराये गये।

सुरक्षा के लेकर जिले में करीब 45 नाके लगाये गये थे। सभी नाकों पर पुलिसकर्मियों ने रातभर चैकिंग की और आने जाने वाले वाहनों वे लोगों पर नजर रखी गई। इसके अलावा करीब एक हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात है।  उन्होने बताया कि जिले के सभी डीएसपी और एसएचओ अपनी पुलिस टीम के साथ पैट्रोलिंग करते रहे। षाम तक किसी भी इलाके से गडबडी या हिंसा की कोई घटना नहीं हुई।

———–
डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के लिए पुलिस विभाग को ओर से खाने का इंतजाम किया गया था। पुन्हाना पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने खुद अपनी निगानी में डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मौके पर ही गर्म-गर्म खाना पहुंचाया साथ में पानी और लडडू भी दिये। वहीं समय पर और गर्म खाना पहुंचने पर सुरक्षा और नाकेबंदी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने इसकी जमकर तारीफ भी की है।

फोटो-सुरक्षकर्मियों को खाना बांटते चौकी प्रभारी अमित कुमार

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website