Khabarhaq

मतदान करने उमड़ी भारी भीड़, उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, 22 जून को आएगा नतीजा

Advertisement

मतदान करने उमड़ी भारी भीड़, उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, 22 जून को आएगा नतीजा
-जिले मे 75.6 फीसदी हुआ मतदान
-सबसे कम मतदान फिरोजपुर झिरका में 71.6 फीसदी
-सबसे ज्यादा मतदान नूंह में 81.1 फीसदी
-पुन्हाना में मतदान 76.7 फीसदी हुआ


पुन्हाना में सारे दिन कैसा चला मतदान देखें। यूनुस अलवी पत्रकार

यूनुस अलवी
नूंह, 19 जून 2022

रविवार को मेवात में निकाय चुनाव समपन्न हो गये। उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद,  जिसका नजीता 22 जून को आएगा। नूंह जिले की पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना में कुल 75.6 फीसदी मतदान हुआ। जिले की तीनों निकायों में 47 हजार 140 कुल वोट थी। जिनमें 35 हजार 647 पोलिंग हुई। सबसे कम मतदान फिरोजपुर झिरका नगरपालिका में 71.6 फीसदी हुआ जबकि सबसे ज्यादा मतदान नूंह में 81.1 फीसदी किया गया जबकि पुन्हाना नगरपालिका में मतदान 76.7 फीसदी हुआ।

जिले में सबसे अधिक नूंह के बूथ नंबर 8 पर 90.59 फीसदी हुआ जबकि जिले में सबसे कम फिरोजपुर झिरका के बूथ नंबर 19 पर 59.47 फीसदी मतदान हुआ।


जानकारी के अनुसार रविवार को मतदान करने के लिए मतदाताओं की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 6 बजकर 30 मिनिट पर ही मतदाता लाइनों में लग गये।  मतदान के पर्व पर खुशगवार मौसम का मतदाताओं ने जमकर लुत्फ उठाया। सुहाना मौसम होने की वजह से सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुरुष व महिला लाइन लगाकर अपनी अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।


पुन्हाना में हालात का जायजा लेने को पुन्हाना एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मनीषा शर्मा व डीएसपी शमशेर सिंह सुबह ही मतदान केंद्रों के दौरे पर निकल पड़े। मनीषा शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही नगर पालिका पुनहाना के सभी 22 बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। यह अच्छी खबर है कि मतदान करने के लिए भारी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकल निकले।

 

एसडीएम मनीष षर्मा ने बताया कि सभी ईवीएम मषीनों को पुन्हाना के आईटीआई परिषर में बने स्ट्रोंग रूम में रखवा दिया गया है। जहां पर पहले से की सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये है। एसडीएम मनीष षर्मा और डीएसपी षमषेर सिंह ने षांितपूर्ण मतदान होने पर मतदाता और लोगों को धन्यवाद किया है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website