मतदान करने उमड़ी भारी भीड़, उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, 22 जून को आएगा नतीजा
-जिले मे 75.6 फीसदी हुआ मतदान
-सबसे कम मतदान फिरोजपुर झिरका में 71.6 फीसदी
-सबसे ज्यादा मतदान नूंह में 81.1 फीसदी
-पुन्हाना में मतदान 76.7 फीसदी हुआ
पुन्हाना में सारे दिन कैसा चला मतदान देखें। यूनुस अलवी पत्रकार
यूनुस अलवी
नूंह, 19 जून 2022
रविवार को मेवात में निकाय चुनाव समपन्न हो गये। उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद, जिसका नजीता 22 जून को आएगा। नूंह जिले की पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना में कुल 75.6 फीसदी मतदान हुआ। जिले की तीनों निकायों में 47 हजार 140 कुल वोट थी। जिनमें 35 हजार 647 पोलिंग हुई। सबसे कम मतदान फिरोजपुर झिरका नगरपालिका में 71.6 फीसदी हुआ जबकि सबसे ज्यादा मतदान नूंह में 81.1 फीसदी किया गया जबकि पुन्हाना नगरपालिका में मतदान 76.7 फीसदी हुआ।
जिले में सबसे अधिक नूंह के बूथ नंबर 8 पर 90.59 फीसदी हुआ जबकि जिले में सबसे कम फिरोजपुर झिरका के बूथ नंबर 19 पर 59.47 फीसदी मतदान हुआ।
जानकारी के अनुसार रविवार को मतदान करने के लिए मतदाताओं की सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 6 बजकर 30 मिनिट पर ही मतदाता लाइनों में लग गये। मतदान के पर्व पर खुशगवार मौसम का मतदाताओं ने जमकर लुत्फ उठाया। सुहाना मौसम होने की वजह से सुबह 7 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुरुष व महिला लाइन लगाकर अपनी अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखाई दिए।
पुन्हाना में हालात का जायजा लेने को पुन्हाना एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी मनीषा शर्मा व डीएसपी शमशेर सिंह सुबह ही मतदान केंद्रों के दौरे पर निकल पड़े। मनीषा शर्मा ने बताया कि सुबह 7 बजे से ही नगर पालिका पुनहाना के सभी 22 बूथों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई थी। यह अच्छी खबर है कि मतदान करने के लिए भारी संख्या में मतदाता घरों से बाहर निकल निकले।
एसडीएम मनीष षर्मा ने बताया कि सभी ईवीएम मषीनों को पुन्हाना के आईटीआई परिषर में बने स्ट्रोंग रूम में रखवा दिया गया है। जहां पर पहले से की सुरक्षा कर्मी तैनात कर दिये गये है। एसडीएम मनीष षर्मा और डीएसपी षमषेर सिंह ने षांितपूर्ण मतदान होने पर मतदाता और लोगों को धन्यवाद किया है।
No Comment.