Khabarhaq

मतदान करने गये बुजुर्ग की मौत, मचा हडकंप -परिजनों ने हादसा मानकर उसे किया सुपर्द-ए-खास -72 वर्षीय इसहाक बासदल्ला गांव निवासी है

Advertisement

मतदान करने गये बुजुर्ग की मौत, मचा हडकंप
-परिजनों ने हादसा मानकर उसे किया सुपर्द-ए-खास
-72 वर्षीय इसहाक बासदल्ला गांव निवासी है

यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
पुन्हाना नगरपालिका के बासदल्ला के प्रामरी स्कूल में बने बूथ नंबर चार पर वोट डालने गये बुजुर्ग की अचानक मौत गई। महिला पुलिसकर्मी द्वारा बुजुर्ग को दंडा मारने की अफवाह से प्रषासन और पुलिस विभाग में हडकंप मच गया। फिलहाल परिजनों ने कुदरती मौत मानकार उसे गांव की कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। मामला रविवार षाम करीब चार बजे का है।
गांव दल्लाबास निवासी मुबारिक ने बताया कि उनके गांव के इसहाक पुत्र प्रमाल (72 वर्ष) स्कूल में बने बूथ नंबर चार पर षाम करीब चार बजे अपनी वोट डालने गया था। जब वह पोलिंग बूथ के दरवाजे पर पहुंचा तो वहां मौजूद महिला कर्मी ने उससे कुछ समय रूकने के लिए कहा। उसके अचानक ही वह जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने उसे आन्न-फान्न में अस्पताल पहुंचा जहां उसकी मौत हो गई। उसके बाद इलाके में तेजी से अफवाह फैल गई कि महिला पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग का डंडा मारा जिससे उसकी मौत हो गई। मुबारिक का कहना है कि इसहाक की कुदरती मौत हुई है। वह पहले से ही बिमार चल रहा था। षाम आठ बजे के बाद इसहाक को गांव की ही कब्रिस्तान में दफना दिया गया है। उन्होने बताया कि मृतक इसहाक के पांच लडके और एक बेटी है। सभी षादी षुदा है।

क्या कहते हैं डीएसपी


पुन्हाना के डीएसपी षमषेर सिंह ने बताया कि जैसी ही बुजुर्ग के मौत की अफवाह के बारे में पता चला तो उन्होने तुरंत पुन्हाना थाना प्रभारी को मौके पर भेजर जानकारी हांिसल की। उन्होने बताया कि बुजुर्ग इसहाक काफी समय से बिमार थी। जब वह वोट डालने आया तो अचानक जमीन पर गिर गया। उन्होने कहा कि महिला पुलिसकर्मी द्वारा बुजुर्ग को डंडा मारना कोरी अफवाह है, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website