नशे के मामले में, उड़ता पंजाब बनने से रोकने की मुहिम में जुटी मेवात पुलिस
–पुन्हाना, फ़िरोज़पुर झिरका व तावड़ू में DSP की अगुवाई में ‘नशे से आजादी’ का चलाया अभियान
नूंह के लोगों के लिए खतरा की बजी घंटी, देश के नशा प्रभावित 272 जिलों में नूंह भी शामिल
-तब्लीग जमात का गढ़ मेवात उडते पंजाब की ओर अग्रसर
-नषा के खिलाफ पुन्हाना पुलिस ने चलाया अभियान
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, मेवात, 21 जून 2022
दुनिया भर में इसलामी तब्लीग के गढ़ के नाम से मशहूर मेवात अब उड़ते पंजाब की तर्ज पर चल पड़ा है, जल्दी ही इस ओर कदम नहीं बढाए गऐ तो हालात बेहद नाजुक हो सकते हैं। करीब 20 साल पहले मुस्लिम बहुल्य इलाका मेवात में हुक्का और बीडी को छोड़कर कोई बडा नशा नहीं किया जाता था। यहां तक की 20 साल पहले मेवात में नामात्र ही शराब की दुकानें थी जिनको कोई ठेके पर लेने को तैयार नहीं होता था। आज हालात ये हो गऐ हैं कि नूंह देश के 272 नशा प्रभावित जिलों में शामिल हो गया है। देश के 29 राज्यों व 7 केंद्र शासित प्रदेशों में कुल 726 जिले हैं। पिछले एक साल के दौरान मेवात में भारी मात्रा में चर्स, गांझा, अफीम, हीरोईन नशें की प्रतिबंधित गोलियां, इंजेक्शन और शीषीयां बरामद की है। जिले में एक हजार किलो से अधिक गांझा पकडा जा चुका है।
देश के 272 नशा प्रभावित जिलों में शामिल होने के बाद नूंह पुलिस विभाग ने भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पुन्हाना उपमंडल को नशा मुक्त समाज बनाने डीएसपी शमशेर सिंह मंगलवार को पुन्हाना ने गांव बिसरु व गांव बिछौर में ग्रामीणों को नशे के बारे में जागरुक किया।
डीएसपी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार समस्त हरियाणा में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान “नशे से आजादी” शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत जिला भर में नशे के खिलाफ जन-जागरण अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ताकि इस अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाया जा सके। इस पखवाड़े के दौरान पुलिस आमजन को नशा ना करने के प्रति प्रेरित करेगी।
उन्होने बताया कि आज कस्बा पुन्हाना के गांव बिसरु व गांव बिछौर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें लोगों को नशा छोड़ने को लेकर जागरूक किया गया। नशे से होने वाले को दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुऐ डीएसपी ने कहा कि नषा के खिलाफ हम सबको मिलकर लडना होगा। हर व्यक्ति अपना योगदान दें और अपनी जिम्मेदारी को समझें तथा समाज के प्रति अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नशे की गिरफ्त में फंसे युवकों को मुख्यधारा में लाना है और समाज को नशा मुक्त बनाना बेहद जरूरी है।
एसपी वरूण सिंगला ने कहा कि देश के नशा प्रभावित 272 जिलों में नूंह जिला को भी शामिल किया गया है। जिला से नशा को जड़ खत्म करने के लिए सभी को इस अभियान में सहयोग के लिए आगे आना होगा। इस कार्य में ग्राम पंचायतें महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। सरपंच गांव को नशा मुक्त बनाने के लिए गांव स्तर पर मुहिम चलाकर गांव को नशा मुक्त बना सकता है। जो भी नषा के कारोबार से जुडे अपराधी हैं उनकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दें और उनका नाम गुप्त रखा जायेगा। उन्होने कहा नशे के सौदागर किसी न किसी रुप में हर मौहल्ले, हर गली में मिलेंगे। समाज को बिगाडने व भटकाने वाले ऐसे सौदागरों से युवाओं को सतर्क रहना चाहिए। उन्होंने बताया को नशे को रोकने के लिए मंगलवार को मेवात के पुन्हाना, फ़िरोज़पुर झिरका व तावडू में नशे से आजादी” अभियान शुरू किया है।
——-
-नशा कारोबार जुडे 6 माह में 22 मुकदमों में 32 हुये गिरफ्तार 7 वाहन जप्त
—
नूंह पुलिस कप्तान वरूण सिंगला ने बताया कि पहली जनवरी से आज तक पिछले 6 महिने में जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ मुहिम चलाकर कई बडे मामले पकडे है। जिले में नशे का कारोबार करने वालों पर सिंजा कसता जा रहा है। आरोपियों को पकडने के लिए जिले में एंटी नारकोटिक्स सैल का गठन किया हुआ है।
एसपी ने बताया कि पिछले 6 माह में एनडीपीएस ऐक्ट के तहत जिले में कुल 22 मुकदमे दर्ज किये गये जिनमें 32 आरोपियों को गिरफ्तार कर चार कार, दो ट्रक, एक मोटरसाइकिल सहित 7 वाहन जप्त किये गये है। उन्होने बताया कि आज तक 2191 किलो गांझा, 211 किलो अफीम की भूसी, 18 किलो डोडा पोस्त, 720 सीरप की बोतल, 101 ग्राम समेंक और 164 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
उनहोने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा अभियान चलाया हुआ है। जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने काफी अच्छे कार्य किये है।
फोटो- गांव बीसरू और गांव बिछौर में प्रमुख लोगों के साथ बेठक करते डीएसपी और थाना प्रभारी
No Comment.