नगीना बीडीपीओ कार्यालय में लगा तीसरे चरण का अंत्योदय मेला
-22 से 23 जून को पिनगवां व 24 से 29 जून को पुन्हाना में तथा 30 जून व 01 जुलाई को नूंह के डीआरडीए हॉल में अंत्योदय मेला लगेगा
– पहले से चिन्हित पात्र गरीब परिवारों को किया गया था आमंत्रित
ख़बरहक़, नूंह 21 जून 2022
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंतिम दिन मंगलवार को नगीना ब्लॉक के बीडीपीओ कार्यालय में तीसरें चरण के अंत्योदय मेले का आयोजन किया गया। मेले में पहले से चिन्हित गरीब पात्र परिवारों को बुलाया गया था।
बीडीपीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दो चरण के मेले पहले ही लग चुके हैं। इन मेलों में राज्य सरकार की सैकड़ों योजनाओं से गरीब परिवारों को जोड़ा जा रहा है। इन योजनाओं में से परिवार की रूचि के अनुसार मौके पर ही अधिकारियों द्वारा आवेदन करवाया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया के तहत जिन परिवारों की आय एक लाख रूपए से कम पाई गई है, उनको इन मेलों में आमंत्रित किया गया है और कोशिश की गई है कि ऐसे सभी परिवार मेलों में आएं। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी परिवारों की न्यूनतम आय एक लाख 80 हजार सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने बताया कि मेले में सरकार की योजनाओं को संचालित करने वाले सभी विभाग मौजूद है और यहां पर सभी बैंकों को भी बुलाया गया है। मौके पर ही चिन्हित परिवारों की रूचि के अनुसार अपना कारोबार शुरू करवाने के लिए ऋण लेने की औपचारिकताएं भी पूरी करवाई जा रही हैं। उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशों अनुसार जिला प्रशासन की कोशिश है कि मेलों में आने वाले लोगों को ऋण उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी कर ली जाए और उन्हें दोबारा कहीं चक्कर न काटने पड़ें।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज ने बताया कि 22 से 23 जून को पिनगवां व 24 से 29 जून को पुन्हाना में तथा 30 जून व 01 जुलाई को नूंह के डीआरडीए हॉल में अंत्योदय मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में पहले से ही चिन्हित गरीब पात्र परिवारों को बुलाया गया है और मौके पर ही विभिन्न योजनाओं के लिए आवेदन करवाए जाएंगे।
अंत्योदय मेले में पशुपालन विभाग, बाल कल्याण परिषद, महिला विकास निगम, कौशल विकास, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग, रोजगार विभाग, हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटिड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु पालन और डेयरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग द्वारा स्टॉल लगाई। इन विभागों के अधिकारियों ने मेले में पहुंचे लोगों को उनके विभाग द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
फोटो कैप्शन : 11 मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले में भाग लेते हुए लोग।
Author: Khabarhaq
Post Views: 472
No Comment.