-मेवात पुलिस ने ज़िले से नशा के खात्मे के लिए शुरू किया गावो का सफर
-पिनगवां थाना प्रभारी नशे की रोकथाम के लिए गांव रनियला पटकापुर में प्रमुख लोगो के साथ कि पंचायत
-नशा रोकने के लिए ग्रमीणों ने पुलिस को सहयोग का दिया भरोसा
फ़ोटो- गांव रनियला पटाकपुर में बैठक को संबोधित करते थाना प्रभारी ओमबीर
फ़ोटो 2 थाना प्रभारी का गांव पहुंचने पर पगड़ी बांधकर स्वागत करते ग्रामीण
यूनुस अलवी
मेवात, 25 जून 2022
मेवात पुलिस ने नूंह ज़िले से नशा के खात्मे के लिए गावो का सफर शुरू कर दिया है। पिनगवां थाना प्रभारी ने नशे की रोकथाम के लिए गांव रनियला पटकापुर में प्रमुख लोगो के साथ पंचायत कर उठ खड़े होने का आह्वान किया। वही युवा और ग्रमीणों ने पुलिस को भरपूर सहयोग का भरोसा देते हुए कहा न नशा करेंगे और न ही करने देंगे। मेवात जिले के गांव रनियाला पटाकपुर में पिनगवां थाना प्रभारी ओमबीर की अगुवाई में ग्रामीणों के साथ मीटिंग की गई जिसमें सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों ने भाग लिया।
इसमौके पर एसएचओ ओम बीर ने कहा कि नशे से नौजवान मौत के मुंह में जा रहे है। इस उद्देश्य को लेकर माननीय डीजीपी साहब के आदेश पर गांव गांव जाकर नशे की रोकथाम के प्रयास किये जा रहे है।
उन्होंने कहा कि डीजीपी के आदेश पर गांव गांव जाकर नशे के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाया गया है वह नशे से होने वाली बुराइयों के बारे में जनता को अवगत कराना है नशे के के लिए टोल नंबर जारी किया गया है सभी अपील करना है कि गांव में किसी भी तरह का नशा न करे और न करने दें। अगर नशे की चपेट में कोई युवक आता है तो तुरंत पुलिस बताएंगे उसका इलाज सरकारी अस्पताल कराएंगे। उन्होंने कहा कि नशा फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने टोल फ्री नंबर 9050 891508 जारी करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति नशा करने वाले और नशा का कारोबार करने वालो की सूचना 24 घण्टे पुलिस को दे सकते है।
गांव के मास्टर सुभान अहमद, कसीर खान और फारुख खान ने पुलिस की नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम का स्वागत किया है उन्होंने माना कि नशे की वजह से युवा और उनके परिवार बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने पुलिस को नशे के खिलाफ पूरा सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।
No Comment.