मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेने में 143 ने उठाया फायदा
-42 लोगों ने किसी भी योजना का फायदा लेने से किया इंकार
-पहले तीन 300 लोगों को मेले में बुलाया गया था।
फोटो-पुन्हाना के मिनिसचिवालय मेले में पहुचे लोग योजनाओं को फायदा उठाते हुये
फोटो-एसडीएम मनीषा षर्मा मेले का अवलोकन करती हुई
यूनुस अलवी, मेवात,
ष्षुक्रवार को चार दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले का पुन्हाना के मिनि सचिवालय के परिसर में आयोजन किया गया। पहले दिन मेले में 300 लोगों को बुलाया गया जिनमें से 185 लोगों ने भाग लिया। वहीं 42 लोगों ने सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने से इंकार कर दिया जबकि 143 लोगों ने किसी ने किसी योजना का फायदा उठाया। वहीं मेला सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी आयोजित किया जायेगा।
एसडीएम मनीषा षर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत दो चरण के मेले पहले ही लग चुके हैं। इन मेलों में राज्य सरकार की सैकड़ों योजनाओं से गरीब परिवारों को जोड़ा जा रहा है। इन योजनाओं में से परिवार की रूचि के अनुसार मौके पर ही अधिकारियों द्वारा आवेदन लिया जा रहा है। परिवार पहचान पत्र के सत्यापन की प्रक्रिया के तहत जिन परिवारों की आय एक लाख रूपए से कम पाई गई है, उनको इन मेलों में आमंत्रित किया गया है। पहले दिन 300 लोगों को बुलाया गया है। सोमवार से बुधवार तक 900 अन्य लोगों को बुलाया जायेगा। आज मेले में 185 लोगों ने भाग लिया। बाकी बचे 115 लाभार्थी सोमवार को लगने वाले मेले में हिस्सा ले सकते है। उन्होने कहा कि कोशिश की गई है कि ऐसे सभी परिवार मेलों में आएं। उनका कहना है सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के सभी परिवारों की न्यूनतम आय एक लाख 80 हजार सुनिश्चित की जाए।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सरफराज ने बताया कि अंत्योदय मेले में पशुपालन विभाग, बाल कल्याण परिषद, महिला विकास निगम, कौशल विकास, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग, रोजगार विभाग, हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा महिला विकास निगम, हरियाणा पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लिमिटिड, हरियाणा कौशल विकास मिशन, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पाेरेशन लिमिटेड, हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्तीय एवं विकास निगम, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, विकास एवं पंचायत विभाग, रोजगार विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशु पालन और डेयरी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग द्वारा स्टॉल लगाई। इन विभागों के अधिकारियों ने मेले में पहुंचे लोगों को उनके विभाग द्वारा प्रदान की जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
No Comment.