स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीणो तक पहुंचाने में स्माइल फ़ाउंडेशन का काफी सहयोग-सिविल सर्जन
ख़बरहक़
पुन्हाना/मेवात
नूंह जिला के सिविल सर्जन डा सुरेद्र यादव ने कहा कि गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीणो तक पहुंचाने मंे स्माइल फ़ाउंडेशन का सहयोग रहा है। सिविल सर्जन बृहस्पतिवार को स्माइल फ़ाउंडेशन व एस बी आई कार्ड पहल के सहयोग से सिविल सर्जन कार्यालय के मीटिंग हॉल में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के समापन के मौके पर सम्बोधित कर रहे थे।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 27 से 30 जून तक आयोजित की गइ। जिसमें नूंह जिले के ए एन एम, सीसी , आशा फेसिलेटर, एमएम ने भाग लिया। इन तीन दिनों मे 170 स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षक ने नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व व पश्चात देखभाल, संतुलित आहार, एचआईवी के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान दी।
इस मौके पर स्माइल फ़ाउंडेशन के वरिष्ठ निदेषक सुब्रोतो रॉय ने बताया की सरकार के सारे स्वास्थ्य कार्यक्रम जमीन पर स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कार्यान्वित किए जाते हैं। इसलिए इनको शसक्त करना अति आवश्यक है।
No Comment.