सपथ लेने से पहले ही चेयरमैन एक्टिव मूड में, पुन्हाना नगर पालिका प्रशासन हुआ सक्रिय
-नवनिर्वाचित चेयरमैन बलराज सिंगला ने नालों, सड़कों की सफाई, स्ट्रीट लाइटों की रिपेरिंग कार्य कराया षुरू
ख़बरहक़
पुन्हाना/मेवात
पुन्हाना नगरपालिका के नवनिर्वाचित चेयरमैन बलराज सिंगला ने सपथ लेने से पहले ही षहर की तसवीर बदलने पर काम करना षुरू कर दिया है। सिंगला के आदेष पर नगरपालिका पुन्हाना प्रषासन ने बरसात से पहले ही नालों, सड़कों की सफाई, स्ट्रीट लाइटों की रिपेरिंग का कार्य बृहस्वतिवार से षुरू कर दिया है।
पालिका चेयरमैन बलराज सिंगला ने बताया कि भले ही अभी उन्होने चेयरमैन पद की सपथ नहीं ली है लेकिन सिर पर बरसात आन खडी है। पिछले कई सालों से शहर अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। षहर में गंदगी का आलम है। कस्बा और नालों की काफी समय से सफाई नहीं हुई है। अधिक्तर स्ट्रीट लाइटें है। उन्होने कहा कि सपथ लेने में समय लग सकता है। बरसात का मौसम षुरू हो गया है। ऐसे सफाई, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत आम जनता की मुख्य समस्याओं से जुडी हुई है। इसलिए उन्होने सपथ लेने से पहले ही इस पर काम करना षुरू कर दिया है। क्योंकि सपथ लेने के बाद भी यही काम षुरू करने थे क्यों ने उनको पहले ही षुरू कर दिया जाये।
सिंगला ने कहा कि उन्होने ष्षहर की बदहाली को देखते हुऐ ही नगरपालिका चुनाव लड़ने का मन बनाया था। चुनाव में शहर के लोगों ने उन्हें एकतरफा जिताने में मदद की है। उन्होंने बताया कि शहर की जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें जिताया है। वे उस पर पूरा खरा उतरेंगे और नगर पालिका में आए विकास के एक-एक पैसे को विकास में ही लगाएंगे। पुन्हाना को एक सुदर षहर बनाकर ही दम लेगें।
No Comment.