सेंधमारी कर बैंक की तिजोरी तोड़ी, लेकिन कैश सुरक्षित
-चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद,
-अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू
ख़बरहक़
पिनगवां/मेवात
द गुड़गांव सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पिनगवां में बीती रात दो अज्ञात चोरों ने बैंक की पीछे से दीवार तोड़कर एंट्री कर सरिया, पेचकस इत्यादि से लैस होकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की पूरी कोशिश की ,लेकिन गनीमत रही कि बैंक में करीब 9 लाख 83 हजार का कैश जो सुरक्षित है।
चोरों ने कैश निकालने का काफी प्रयास किया, तिजोरी इत्यादि को तोड़ दिया, लेकिन केस निकालने में असफल रहे। सूचना मिलते ही पुलिस और बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
द गुड़गांव सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पिनगवां के बैंक प्रबन्धक इशाक व ब्रांच मैनेजर अता मोहम्मद ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे बैंक के पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि बैंक के पीछे से दीवार टूटी हुई है यह सुनकर वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि बैंक की एक दीवार टूटी हुई है और कैस रखी अलमारी को सरिया और हथोंडों से तोड़ा गया है यह घटना करीब रात्रि 2 बजे की है। बैंक के अंदर दो चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है । चोरों ने 3 सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए लेकिन एक कैमरा उनकी नज़र से बच गया जिसमें चोरी की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैमरे में कैद हो गई। चोरों द्वारा लॉकर के ताले तोड़े गए । फाइलों के साथ छेड़खानी की गई। उन्होंने तुरंत इसकी पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की।
बैंक में चोरी की सूचना मिलते ही सूचना मिलते ही नूंह से बैंक विकास अधिकारी ज़ाकिर हुसेन मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि प्रबंधक की ओर से चोरों के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत थाने में दे दी गई है और अलमारी को तो नुकसान हुआ है लेकिन केश पूरा सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि अलमारी में करीब 9 लाख 83 हज़ार रुपये केश था।
थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि बैंक मैनेजर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने है। बैंक प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No Comment.