Khabarhaq

सब्जी की 80 फीसदी पौध खराब, दामों पर अभी से पड़ने लगा असर।

Advertisement

सब्जी की 80 फीसदी पौध खराब, दामों पर अभी से पड़ने लगा असर।
-टमाटर के भाव 100 रुपए किलो पहुंचा अन्य सब्जियां भी हुई मंहगी, रसोई का बजट बिगड़ा

 

यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा

आसमान से उगलती आग और बरसात में हो रही देरी का असर अब टमाटर सहित अन्य सब्जियों पर पड़ने लगा है। 45 डिग्री तक तापमान पहुंच जाने से टमाटर, हरीमिर्च, बैंगन, गोभी आधी की करीब 50 से 80 फीसदी तक पौध खराब हो चुकी है। जाहिर हर जहाँ फसल की बिजाई कब होगी तो पैदावार भी कम होगी। इसी का फायदा उठाते हुए सब्जी माफियो ने अभी से ही टमाटर सहित अन्य सब्जियों के दाम बढ़ा दिए है। जिससे इनके दामों पर प्रभाव पड़ने लगा है, जो टमाटर सब्जी मंडी में 1 सप्ताह पहले 60 – 70 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रहा था, वह अब बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो हो गया है। टमाटर लोगो को अपने साथ मंहगाई के रंग लिया है। टमाटर अब गरीब की रसोई से बढ़ते भावों के चलते गायब होने लगा है। सब्जी में जायका बनाने के लिए टमाटर अति महत्वपूर्ण है।
सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे खेमचंद, आमीन का कहना है कि
बिना टमाटर कोई भी सब्जी बनाना मुश्किल है। उनका कहना है कि टमाटर के बढ़ते भाव गरीब आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। सरकार ने जो अच्छे दिन लाने का वायदा किया था। उस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। उनका कहना है कि वे मजदूरी कर 200 रुपये कमाते है ऐसे में वे 100 रुपये किलो भाव के टमाटर खरीदने के ख्वाब ही देख सकते है।

दुकानदार इरशाद, गोपाल पटेल और नोरंग हुसेन ने बताया कि टमाटर के भाव 100 रुपए प्रति किलो इसके अलावा अन्य सभी फसलों के दामों की बात करें तो टमाटर के अलावा नींबू 80 रुपए प्रति किलो, तोरी 40 रुपए, बैंगन 40 प्रति किलो, भिंडी 40 किलो, लौकी 30 प्रति किलो, लहसुन 80 प्रति किलो, आलू 40 किलो, मिर्च 60 रुपए किलो, कच्चे आम 40 प्रति किलो, पालक 40 किलो के अलावा अन्य सब्जी के दाम भी बरसात नहीं होने के कारण बढ़े हैं। दुकानदारों का मानना है कि टमाटर दूरदराज के इलाकों से आ रहा है, इसलिए सब्जी मंडी में उसके भाव में अचानक बढ़ोतरी हुई है। भीषण गर्मी पड़ने की वजह से भी टमाटर की फसल खराब हुई है। यह भी टमाटर के बढ़ते रेटों में एक मुख्य वजह है।

जिला बागवानी अधिकारी डॉक्टर दीन मोहम्मद का कहना है कि इस बार 40 डिग्री से अधिक तापमान होने की वजह से नुहू जिला में टमाटर हरी मिर्च बैंगन और गोभी आदि की जो पौध लगाई गई थी वह 50 से 80 फीसदी तक खराब हो गई है। जिससे सब्जी की काफी पैदावार कम होगी और इसका खामियाजा महंगाई से भुगतना पड़ सकता है।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

सक्रिय दिव्यांग पत्रकारों को सरकार अविलंब 30 हजार रुपए प्रति माह विशेष भत्ता देने की घोषणा करें – चंद्रशेखर धरणी, सक्रिय विकलांग पत्रकारों की जानकारी लेने के लिए दो सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website