नूंह जिला के 232 पीआरटी अध्यापक प्रमोट होकर बने टीजीटी
-टीजीटी अध्यापकों को टीचर लैस मिडिल स्कूलों में भेजा
-जिले में करीब 112 स्कूल करीब दस वर्ष से टीचर लैस चल रहे थे
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
पिछले करीब दस साल से नूंह जिला के 22 कन्या और 53 बाल मिडिल स्कूल सहित जिले के 112 स्कूल टीचर लैस चल रहे है। हाल ही मे शिक्षा विभाग ने नूंह जिले के 232 टीआरटी अध्यापको की टीजीटी पद पर पदोन्नति कर टीचरलैस मिडिल स्कूलों में तैनात करना षुरू कर दिया है। जिससे अध्यापक और गांव के लोगों में खुषी की लहर है।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि नूंह जिले के टीआरअी अध्यापकों की काफी समय से पदोन्नति रूकी हुई थी। अब नूंह जिले के 9 अंग्रेजी, 1200 एसएस, 57 संस्कृत, 22 गणित और 24 हिंदी सहित 232 टीआरटी अध्यापकों को टीजीटी के पद पर पदोन्नति की गई है। आज से सभी अध्यापकों को सबसे पहले टीचर लैस मिडिल स्कूलों में भेजा जा रहा है। उन्होने बताया कि जल्द ही काफी अध्यापकों को टीआईटी से हेड मास्टर और उर्दू के टीजीटी पद पर प्रमोट किया जायेगा। उन्होने कहा कि इससे टीचरलैस चल रहे स्कूलों को काफी फायदा होगा।
उन्होने बताया कि सरकार के आदेष पर एनजीओ की मार्फत 500 टीआरटी और 500 टीजीटी अध्यापकों की नियुक्ति की जा रही है। जिसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी हो जायेगी।
नूंह जिले को एनजीओ की मार्फत मिले 500 टीआरटी अध्यापक
हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में अध्यापकों की भारी कमी को देखते हुऐ 500 टीआरटी और 500 टीजीटी अध्यापकों की भर्ती मैट्रिक एनजीओ की मार्फत कराई है। यह सारी भर्ती जिला उपायुक्त की रेखदेख में की गई है। जिसमें मेवात के ही बच्चों को लिया गया है। मैट्रिक एनजीओ के चेयरमैन आरके सिंह ने बताया कि आज तक नूंह जिले में 500 टीआरटी अध्यापकांे को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है जिनमें से करीब 470 ने ज्वाईन भी कर लिया है। जल्द ही 500 टीजीटी अध्यापकों के नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जायेगें।
आपको बता दे कि नूंह जिला में प्राइमरी के 22, मिडिल कन्या के 22, मिडिल बाल 53, एक हाईस्कूल, बारहवीं कन्या के 6 और बारहवीं बाल के पांच स्कूलों सहित जिले में करीब 112 स्कूल काफी समय से टीचर लैस चल रहे थे। अब एनजीओ की मार्फत भर्ती होने और 232 टीआरटी अध्यापकों की पदोन्नति के मिडिल स्कूलों में काफी हद तक अध्यापकों की पूर्ति हो सकेगी।
No Comment.