उदघाटन के इंतज़ार में सीएचसी पिनगवां का भवन
– उदघाटन से पहले ही CHC भवन रिपेयरिंग की हालत में पहुंचा
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत द्वारा की मदद मेवात में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के मकसद से पिनगवां क़स्बे में कई साल पहले बनाई गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) उदघाटन होने से पहले से मरम्मत की हालत में पहुंच गई है। हांलाकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीएचसी के पुराने भवन से डाक्टर व कर्मचारी नये भवन में सिप्ट कर दिये गये हैं लेकिन अभी तक सीएचसी का दर्जा देने के बाद इसका उदघाटन नहीं हो सका है। जिसकी वजह से आम लोगो को सीएचसी की सुविधायें नहीं मिल पा रही हैं।
आप को बता दें कि पिनगवां की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया गया था।
सीएचसी के भवन को सभी सुविधाओं से लैस और जल्द बनाकर देने के लिए एनबीसीसी को 12 साल पहले टेंडर दे दिया गया। जो दस साल पहले बनकर तैयार हो जाना चाहिये था लेकिन कछुआ गति से काम हुआ। आखिरकार भवन करीब एक साल पहले बनकर तैयार हो गया लेकिन इसका अभी तक उदघाटन नहीं किया जा सका है। भवन उदघाटन से पहले ही मरम्मत मांगने लगा। अब इसे घटिया सामग्री से बना भवन कहें या स्वास्थ्य विभाग के देखरेख का अभाव।
ग्रामीण ज्ञानचंद, जेकम, सलामू का कहना है कि केंद्र सरकार के अलपसंख्यक मंत्रालय द्वारा मेवात जैसे पिछडे इलाके के लिए अस्पताल को मंजूरी दी थी। यह अस्पताल वर्ष 2012 तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था। लेकिन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते अस्पताल के भवन बनने में ही 10 साल लग गये है। अस्पताल में प्रयाप्त सुविधायें ने होने के चलते इलाके के लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दूरदराज इलाकों में भटकना नहीं पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि हमें पूर्ण मात्रा में स्वास्थ्य सेवाए नहीं मिल रही कि अस्पताल में पानी की कमी है। लेडी डॉक्टर भी नहीं है। बुखार, सिरदर्द, खुजली की टेवलेट की दवाइयां तक ही अस्पताल सिमट कर रह गया है। मरीजों की देखरेख करने वाला कोई नहीं है। पिनगवां खंड के करीब 50 गावों के लिए एक ही अस्पताल है, जिसमें 3 से 4 बैड हैं। गावों के लोगों ने कहा की अस्पताल में सुविधा नहीं होने से मरीजों को अल आफिया अस्पताल मांडीखेड़ा, अलवर या फिर दिल्ली के लिए रेफर किया जाता है। मरीज की रास्ते में जान भी चली जाती है। अगर सी एच सी पिनगवां बन जाती है तो क्षेत्रों के लोगों को काफी फायदा हो सकता है।
No Comment.