महिलाओं की आवाज निकाल कर मीठी-मीठी बातों में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी मोसिम गिरफ्तार
यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
नूंह ज़िले के शहर की अनाज मंडी प्रांगण में शुरू होने जा रहे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के उद्घाटन से पहले ही एक हनी ट्रैप का मामला प्रकाश में आया है।
साइबर क्राइम पुलिस नूंह ने इस मामले में शनिवार को पहला मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसके कब्जे से एक मोबाइल तथा दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस हनीट्रैप से जुड़े गिरोह के बाकि लोगों को भी जल्द से जल्द दबोचा जा सके।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया बिछोर थाना में कार्यरत दीपचंद एसआई की शिकायत पर भादस की धारा 499, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 66सी, 66डी, 67, 67ए आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मौसिम खान पुत्र तैयब निवासी जलालपुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि आरोपी मौसिम खान अपने रिश्तेदारी में राजस्थान गया हुआ था, जहां कुछ युवा मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और महिलाओं की आवाज निकाल कर मीठी-मीठी बातें कर अपने जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बना लेते हैं। उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है और उसकी एवज में मोटी रकम वसूली जाती है। पुलिस को काफी समय से इस प्रकार की शिकायत मिल रही थी। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी मौसिम खान ने भी स्वीकार किया है कि उसने कुछ दिन पहले ही तकरीबन 30 – 35 हजार रुपए की राशि मीठी – मीठी बातों में फंसा कर किसी व्यक्ति से खाते में डलवाई थी। पुलिस अब ठगी के शिकार व्यक्ति की तलाश में भी जुट गई है। मलखान सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाने की शुरुआत चंद दिन बाद होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही एक मामले की गुत्थी साइबर क्राइम पुलिस ने समझाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि गिरोह में कितने सदस्य जुड़े हुए हैं और अब तक कितने लोगों को यह ग्रुप कितनी रकम की चपत लगा चुका है। इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है, तभी पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।
No Comment.