Khabarhaq

महिलाओं की आवाज निकाल कर मीठी-मीठी बातों में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी मोसिम गिरफ्तार

Advertisement

महिलाओं की आवाज निकाल कर मीठी-मीठी बातों में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी मोसिम गिरफ्तार

यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा

नूंह ज़िले के शहर की अनाज मंडी प्रांगण में शुरू होने जा रहे साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के उद्घाटन से पहले ही एक हनी ट्रैप का मामला प्रकाश में आया है।
साइबर क्राइम पुलिस नूंह ने इस मामले में शनिवार को पहला मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। जिसके कब्जे से एक मोबाइल तथा दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है ताकि इस हनीट्रैप से जुड़े गिरोह के बाकि लोगों को भी जल्द से जल्द दबोचा जा सके।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया बिछोर थाना में कार्यरत दीपचंद एसआई की शिकायत पर भादस की धारा 499, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 66सी, 66डी, 67, 67ए आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मौसिम खान पुत्र तैयब निवासी जलालपुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है। साइबर क्राइम थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि आरोपी मौसिम खान अपने रिश्तेदारी में राजस्थान गया हुआ था, जहां कुछ युवा मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं और महिलाओं की आवाज निकाल कर मीठी-मीठी बातें कर अपने जाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बना लेते हैं। उसके बाद उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है और उसकी एवज में मोटी रकम वसूली जाती है। पुलिस को काफी समय से इस प्रकार की शिकायत मिल रही थी। थाना प्रभारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी मौसिम खान ने भी स्वीकार किया है कि उसने कुछ दिन पहले ही तकरीबन 30 – 35 हजार रुपए की राशि मीठी – मीठी बातों में फंसा कर किसी व्यक्ति से खाते में डलवाई थी। पुलिस अब ठगी के शिकार व्यक्ति की तलाश में भी जुट गई है। मलखान सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाने की शुरुआत चंद दिन बाद होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही एक मामले की गुत्थी साइबर क्राइम पुलिस ने समझाने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि गिरोह में कितने सदस्य जुड़े हुए हैं और अब तक कितने लोगों को यह ग्रुप कितनी रकम की चपत लगा चुका है। इसके लिए आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा रहा है, तभी पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

एमडब्ल्यूबी के 11 जनवरी को कर्ण लेक पर होने वाले कार्यक्रम में स्पीकर हरविंद्र कल्याण होंगे मुख्यातिथि* *आधुनिक पत्रकारिता और चुनौतियों होगी संगोष्ठी* *251 पत्रकारों को दस दस लाख की एक्सीडेंटियल पॉलिसी मुफ्त होगी प्रदान*

हबीब हवन नगर ने नामांकन के पहले ही दिन विरोधियों के छुडाए पसीने  खेडली कंकर से फिरोजपुर झिरका तक वाहनों काफिले साथ हबीब ने इनोलो पार्टी से भरा पर्चा  • हबीब हवन नगर का नामांकन कराने आदित्य चौटाला पहुंचे 

Please try to copy from other website