दृष्टि कार्यक्रम के तहत होगा मुफ्त मे बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन – लाठर
ख़बर हक़
नूह
मेवात में बुजुर्गों का स्वास्थ्य की हालत बहुत अच्छी नहीं है उसी के तहत एबीएस फाउंडेशन के मुख्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य एक कार्यक्रम है। उसके अलावा हम शिक्षा रोजगार व ऑर्गेनिक खेती के लिए कार्य कर रहे हैं स्वास्थ्य की जहां तक बात है स्वास्थ्य में हमारा दृष्टि कार्यक्रम का सप्ताह जुलाई में शुरू हो रहा है। जिसके तहत हम 4 जुलाई को ग्राम सचिवालय बींवा नूंह में, 5 जुलाई को रेहना के सरकारी स्कूल में, 6 जुलाई को गांधीग्राम घासेड़ा में और 7 जुलाई को मालब गाँव में हम ये कैंप करेगे। इस कार्यक्रम के तहत हम मेवात में एक हजार के लगभग बुजुर्गों की आंखों की जांच करेंगे और जांच के बाद उनको फ्री में दवाइयां चश्मा व जिसका मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा उनको आई केयर हॉस्पिटल नोएडा में ले जाकर फ्री में आंखों के ऑपरेशन करवाए जाएंगे। हम जानते है कि आंख या दृष्टि इंसान के जीवन में बहुत महत्व रखती है और अच्छे खान-पान में होने की वजह से एक उम्र के बाद आंखों की देखने की रोशनी में गिरावट आती है लेकिन हमारे देहात के क्षेत्र में इस ओर कोई ध्यान नहीं देते और अगर किसी इंसान को आपने आंखों की रोशनी दे दी तो उससे अच्छा कोई कार्य हो ही नहीं सकता है।मेरी इलाके के सभी व्यक्तियों से गुजारिश है कि अपने आसपास जो भी आदमी इस बीमारी से आपको ग्रस्त दिखता है उसकी आंखों की हमारे किसी भी कैंप में जांच करवा सकते हैं। हम बींवा गांव में कैंप के दौरान सोंख ,पल्ला, पलड़ी को कवर करेंगे और रेहना में हम टपकान और चंदेंनी के लोगों की चांच करेगे और घासेड़ा में रिठोड़ा, हिर्मथला गांव के लोगों कि जांच करेंगें और मालब गाँव में हम खेडला, दिहाना, गोहाना ,मुरादबास व उटका गाँव के लोगों की चांच करेगे। इस परकार दृष्टि कार्यक्रम लगभग 15 गांवों में लगभग 1000 लोगों को जांच करने का अवसर प्रदान करेगा।
No Comment.