युवाओं को भड़का कर देश की संपत्ति का नुकसान करा रही है कांग्रेस पार्टी: कर्नल राजेद्र सुहाग
– भाजपा जिला कार्यालय में हुआ अग्निपथ (अग्निवीर) गोष्ठी का आयोजन।
ख़बर हक़
रोहतक , 3 जुलाई
भारतीय जनता पार्टी रोहतक के हुड्डा काॅम्प्लैक्स स्थित कार्यालय मे अग्निपथ (अग्निवीर) गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसको बतौर मुख्य वक्ता सैनिक प्रकोष्ट के प्रदेश संयोजक कर्नल राजेन्द्र सुहाग नें सम्बोधित किया। गोष्ठी की अध्यक्षता सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक धर्मबीर फौजी नें की।
कर्नल राजेन्द्र सुहाग नें अपना वक्तव्य पेश करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को भड़का कर देश की संपत्ति का नुकसान करा रही है। बीजेपी सरकार के हर जनहित के काम का विरोध करना कांग्रेस की आदत बन गई है। उन्होंने कहा अग्निपथ योजना लाने का मकसद भारतीय फौज को पहले से अधिक युवा,आधुनिक एवं तकनीक से युक्त बनाना है। चीन, इजरायल सहित दुनिया के लगभग 40 देशों में इस तरह की योजना पहले से चल रही है। उन्होनें कहा कि कारगिल रिव्यू कमेटी और अरुण सिंह कमेटी की सिफारिशों को भारतीय फौज ने लागू करने का काम किया है। सुहाग ने मोदी सरकार की अग्निपथ योजना की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए यह योजना लाई गई है,जो हमारी सशस्त्र सेनाओं में परिवर्तन कारी बदलाव लाकर उन्हें पूरी तरह से आधुनिक और सुसज्जित बनाएगी। उनके के अनुसार इस योजना में भारतीय युवाओं को, बतौर ‘अग्निवीर’ सशस्त्र सेनाओं में सेवा का अवसर प्रदान किया जाएगा। अग्निपथ योजना से भारतीय सेना विश्व में बहुआयामी बनकर प्रखर पुंज के रूप में और चमकेगी।
वरिष्ठ उप-महापौर राजकमल सहगल ने आगे कहा कि अग्निपथ योजना यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार की एक महत्वपूर्ण एवं एतिहासिक योजना मिशन है, जिसके माध्यम से भारतीय युवाओं को सशस्त्र बलों में सेवा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इसके तहत चुने गए युवा अग्निवीर कहलाए जाएंगे। अग्निपथ योजना देशभक्त और प्रेरित युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देगी।
जिला अध्यक्ष नवीन ढुल नें कहा कि अनुसार अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों को अधिक से अधिक युवा, आधुनिक एवं फिट बनाने के लिए कारगर साबित होगी और साथ ही राष्ट्र सेवा और राष्ट्रीय एकता की भावना को और प्रज्ज्वलित करेगी। यह प्रयास दर्शाता है कि हमारी सरकार हमारे युवाओं के लिए रोजगार सृजन पर भी आवश्यक जोर दे रही है। उन्होंनें योजना की सराहना करते हुए इस आधुनिक कदम को देश की सुरक्षा प्रणाली को और बेहतर करने वाला बताया। योजना के अनुसार सशस्त्र बलों में नामांकन के माध्यम से अग्निवीर के रूप में राष्ट्र की सेवा करने का अवसर मिलेगा। अग्निपथ योजना के माध्यम से तीनों सेवाओं में नामांकन करने का अवसर मिलेगा। अखिल भारतीय योग्यता आधारित भर्ती होगी। आकर्षक मासिक परिलब्धियां और “सेवा निधि” पैकेज भी उपलब्ध होगा। उन्होनें कहा कि इस योजना के तहत इस साल 46,000 अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। जिसकी भर्ती प्रक्रिया 24 जून से शुरू हो चुकी है।
जिला मीडिया प्रभारी तरुण सन्नी शर्मा ने कहा कि अग्निवीरों को प्रथम वर्ष का पैकेज लगभग 4.76 लाख होगा। चैथे वर्ष में 6.92 लाख की राशि मिलेगी। इसके अलावा भत्ते के तहत जोखिम और कठिनाई, राशन, पोशाक, यात्रा भत्ते भी लागू होंगे। उन्होनें कहा कि चार साल बाद लगभग रु. 11.71 लाख की समग्र निधि राशि आयकर की छूट के साथ हासिल होगी। कुल मिलाकर वेतन और सेवानिवृत्ति राशि मिलाकर 4 वर्ष में अग्निवीर लगभग 24 से 25 लाख रुपए अर्जित करेगा, अग्निवीर के 4 साल की फौज की नौकरी करने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने हरियाणा सरकार की सरकारी नौकरियों में 100ः नौकरी देने की घोषणा की है। फौज की नौकरी के बाद अग्निवीर अगर कोई अपना व्यवसाय करना चाहे तो उसको सरकार बिना ब्याज के लोन देने की व्यवस्था भी करेगी, अग्निपथ योजना में भर्ती होने वाले दसवीं पास अग्निवीर को 12वीं का सर्टिफिकेट और 12वीं पास को ग्रेजुएशन का सर्टिफिकेट मिलेगा, जो देश दुनिया में सभी जगह मान्य होगा, सीएपीएफ कि सभी नौकरियों में अग्निवीर को 10ः का आरक्षण मिलेगा, रक्षा मंत्रालय गृह मंत्रालय सहित भारत सरकार की सभी नौकरियों में अग्निवीर को प्राथमिकता मिलेगी।
जिला मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा पं. लोकेश शर्मा इसके अलावा मृत्यु के मामले में मुआवजा के रूप में रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर 48 लाख रुपये की अतिरिक्त अनुग्रह राशि। सेवा के कारण मृत्यु के लिए 44 लाख स्वरूप विकलांगता मुआवजा देय होगा। 100ःध्75ः ध् 50ः विकलांगता के लिए क्रमशः 44ध्25ध्15 लाख रुपये की एकमुश्त अनुग्रह राशि भी शामिल होगी। देश के लिए अपनी शहादत देने पर अग्निवीर को रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक करोड़ रुपए एवं हरियाणा सरकार की तरफ से 50 लाख रुपए दिए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य रुप से जिला महामंत्री राजेश भालौठ, सतीश आहुजा, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा शर्मा, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा नवीन ढुल, जिला मीडिया प्रभारी पं. लोकेश शर्मा, भाजयुमों जिला सोशल मीडिया प्रभारी वरुण सिंह, संगीता सिंघल, राजरानी शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा, मालती अरोड़ा, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी चेतना अरोड़ा, दिनेश घिलौड़, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष राजकुमार सुनारियां, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष, कुलविन्द्र सिक्का, अशोक सहगल, इन्द्र मोहन, मोहित चैधरी, सुनिल सैनी, अमन नागर, सुनिता खन्ना, राजेश किराड़ एवं हर्षित मिगलानी आदि उपस्थित रहे।
No Comment.