6 जुलाई को होगा किसान संगोष्ठीï का आयोजन :
ख़बर हक़
नूंह 4 जुलाई
डीआरडीए हॉल में आगामी 6 जुलाई को इफको द्वारा किसान संगोष्ठïी का आयोजन किया जाएगा। जिसका शुभारंभ डीसी अजय कुमार करेगें। इस गोष्ठïी में किसानों को आवश्यकता से अधिक रसायनिक खाद के दुष्प्रभाव के बारे में तथा समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी किसानों की दी जाएगी। यह जानकारी देते कृषि एवं कल्याण विभाग के उप-निदेशक डा. प्रताप सभ्रवाल ने दी।
Author: Khabarhaq
Post Views: 309
No Comment.