पार्टी गतिविधियों में लाई जाएगी और तेजी:जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार
युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान लेंगे पिंनगवा में युवा मीटिंग
जीत के उत्साह से लबरेज जेजेपी ने की नूंह में जिला कार्यकारिणी बैठक
यूनुस अलवी
नूंह/मेवात
मेवात में नगर परिषद चुनाव में जीत के उत्साह से लवरेज तथा जेजेपी को और मजबूती प्रदान करने के लिए जिला के जेजेपी पदाधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक जेजेपी कार्यालय नूंह पर की गई। जिसका उद्देश्य मेवात में संगठन को और मजबूत करना व जेजेपी पार्टी की गतिविधियों में तेजी लाना रहा। मीटिंग में मेवात के मुख्य नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार, युवा प्रधान वसीम अहमद,युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन व हल्का प्रधान नूंह आस मोहम्मद,युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान सहित अनेक पदाधिकारियों ने शामिल होकर अपने विचार रखें। वही इसमें नूंह नगर परिषद के नवनिर्वाचित चेयरमैन व यूएलबी जिला प्रधान संजय मनोचा भी शामिल हुए। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार ने बताया कि जेजेपी पार्टी जोश और आत्मविश्वास से भरपूर है। प्रदेश का उज्जवल भविष्य जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला व जेजेपी पार्टी के साथ है। मेवात में भी जेजेपी ग्राफ निरतंर बढा है।जेजेपी पार्टी से लोगों के जुडाव में वृद्धि हुई है। विभिन्न विकास कार्यों व कल्याणकारी योजनाओं की बदौलत मेवाती भी विकास की राह पर अग्रसर है।उन्होंने बताया कि 8 जुलाई को पिंनगवा में युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान जी मुख्य अतिथि के तौर पर पुन्हाना हल्के की युवा मीटिंग लेंगे।जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि मीटिंग में वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोडा,किसान सैल जिलाध्यक्ष अब्दुल हमीद, इनसो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साकिर हुसैन,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रधान डॉक्टर हामिद,पूर्व जिला अल्पसंख्यक प्रधान सिराजुद्दीन शिराज,व्यापार सैल प्रधान अनिल बंसल,अल्पसंख्यक जिला प्रधान आरिफ,लीगल सैल प्रधान एडवोकेट समीम,कर्मचारी सैल प्रधान दीन मोहम्मद,जिला उपाध्यक्ष न्याजू वीरशिका, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर मुनफैद खान,अकबर लहरवाडी,आफताब सहित जिला नूंह के अनेक वरिष्ठ नेता गण,पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
No Comment.