Khabarhaq

मुसलमानों का भेष बदलकर हिन्दू समाज के चार व्यक्ति मेवात में भीख मांगते ग्रामीणों ने पकडे -भिखारियों का हुलिया देखकर कोई नही कह सकता कि ये हिन्दू है

Advertisement

मुसलमानों का भेष बदलकर हिन्दू समाज के चार व्यक्ति मेवात में भीख मांगते ग्रामीणों ने पकडे

-भिखारियों का हुलिया देखकर कोई नही कह सकता कि ये हिन्दू है

 

यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
मुसलमानों का भेष बदलकर यूपी के कानपुर से मेवात के गांव घासेड़ा पहुंचे चार संदिग्ध भिखारी निकले हिंदू समाज के निकले, जो मुस्लिम नाम और भेस भूसा के साथ भीख मांग रहे थे। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। वैसे गांव वालों ने चारो आरोपियों को पुलिस बुलाकर उनके हवाले कर दिए है। फिलहाल चारों संदिग्ध भिखारी पुलिस की हिरासत में है।


बड़ा खुलासा- लंबी दाढ़ी, मुस्लिम कपड़े, ये चारों हिन्दू समाज से है, जिनको भीख मांगते मेवात से पकड़ा है, इनमें से एक व्यक्ति भारत सरकार के टेक्सटाइल विभाग में नौकरी करता था। देखे रिपॉर्ट यूनुस अलवी पत्रकार

—-

चार भिखारियों में से दो अंधे है। जिनमे दो की आय 27 से 35 साल है जबकि दो की आयु 60 से ऊपर लगती है।
गौर करने वाली बात इसमे सबसे अहम ये है कि अपने आप को भिखारी बताने वाले चार में से एक व्यक्ति के पास भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ लेक्सटाइल विभाग में नोकरी करने का पहचान पत्र मिला है। जिसको विभाग के असिस्टेंट डारेक्टर ने 8 जून 2017 को पहचानपत्र जारी किया जो 5 साल तक यानी जो 8 जून 2022 तक वैलिड था।

इस बात की अभी तस्दीक नही हो पाइ है कि सत्य नारायण अभी भी नोकरी करता है या नही। यानी सत्य नारायण आज से ठीक 26 दिन पहले तक नोकरी करता था। फिर ऐसी क्या ज़रूरत पड़ी जो उनको मुस्लिम भेस बदलकर 26 दिन बाद ही भीख मांगनी पड़ी।


यहां एक बात और ध्यान देने वाली है जो दो बुजुर्ग है उनकी जितनी बड़ी दाढ़ी है उसको ढाई तीन साल से कम दिनों में किसी भी कीमत पर बढ़ाया नही जा सकता। दाढ़ी और सत्य नारायण के पास मिले पहचान पत्र से तो राज कुछ ओर ही लगता है। जिसकी मेवात पुलिस को गहराई से जांच करनी चाहिये। वैसे ही मेवात को बदनाम करने की पहले ही तरह तरह की कोशिसे की जाती रही है।


आपको बता दें कि मेवात जिले में सुबह तड़के उस समय हड़कंप मच गया जब चार हिन्दू भिखारी मुस्लिम तरीके का पूरा लिबास बदलकर घासेड़ा गांव में भीख मांगने के लिए पहुंच गए । जब गांव में भीख मांग रहे थे तो किसी व्यक्ति ने शक करते हुए उनकी पहचान के लिए आइडेंटी कार्ड मांग लिए । उसके बाद उनका पूरा राज खुल गया । जिसमें चारों की पहचान हिंदू समाज से हुई। जिसमें चारों की पहचान हिंदू समाज के सत्य नारायण, बबूल, राजेन्द्र और छेदी लाल के तौर पर हुई है। चारों लोगो मे दो बुजुर्ग हैं जिनमे दो ब्लाइंड है जिन्हें दिखाई नहीं देता ।


घासेड़ा गांव के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों को हिरासत में ले लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी । बताया जा रहा है कि मेवात में भीख मांगने के लिए यूपी से बीती रात को एक ट्रक में सफर करके मेवात आए थे । पुलिस ने जब इन चारों की तलाशी ली तो आइडेंटी कार्ड के अलावा 20 ₹30 की नकदी मिली। जिसे वे भीख से कमाए बताए जा रहे हैं।
हैरत की बात तो यह है कि पूरे देश मे हालात नाजुक बने हुए है। मेवात में अमन शांति कायम रखने के लिए नूंह ज़िला के एसपी वरुण सिंगला दो दिन पहले ही पीस कमेठी की बैठक ले चुके है और संदिग्धों पर नजर रखने का आह्वान कर चुके है। ये एमपी साहेब की अपील का ही असर है कि बाहर के रहने वाले और भीख मांगने वालों के पहचान पत्र मांगने के बाद ही इसका खुलासा हो सका। इस तरह की घटना से पूरे मेवात इलाके में हड़कंप मच गया है । मेवात क्षेत्र में अलग-अलग चर्चाओं का बाजार गर्म है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हम मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला से अपील करते हैं कि मेवात में जितने भी बाहर के भीख मांगने वाले लोग हो या फिर मजदूरी करने के लिए मेवात आए हुए मज़दूर, सभी की पुलिस वेरिफिकेशन कराई जाए जिससे किसी भी अनहोनी अप्रिय घटना से भविष्य में बचा जा सके।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website