मेवात रत्न चौ॰ अब्दुल हई का 116 वाँ जन्म दिवस ‘मेवाती स्वतन्त्रता सेनानी दिवस’ के रूप में, 07 जुलाई को मनाया जाएगा
यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा
मेवात के महान् स्वतन्त्रता सेनानी, मेवात रत्न चौ॰ अब्दुल हई का 116 वाँ जन्म दिवस इस वर्ष ‘मेवाती स्वतन्त्रता सेनानी दिवस’ के रूप में, 07 जुलाई को नूह के डी आर डी ए ,मीटिंग हाॅल में मनाया जाएगा। समारोह
के मुख्य अतिथि मशहूर इतिहासकार व शिक्षाविद सूरजभान भारद्वाज होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता,रामगढ़ राजस्थान से विधायक एवं मेवात एरिया डवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन जुबेर अहमद करेंगे।
इतिहासकार सद्दीक मेव ने बताया कि स्वतन्त्रता सेनानी, शिक्षाविद, साहित्यकार और समाज सेवक चौ॰ अब्दुल हई मेवात की एक ऐसी शख्सियत हैं, जिनका पूरा जीवन किसानों, मजदूरों और गरीबों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने में ही गुजरा। वे आम आदमी की आवाज थे तथा समाज के शोषित, वंचित और बेसहारा लोगों के मददगार थे। देश के बंटवारे के वक़्त जब मेवाती मुस्लिमों को जबरजस्ती पाकिस्तान भेजा जा रहा था तब अब्दुल हई ने अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के साथ महात्मा गांधी को 19 दिसम्बर 1947 को घासेड़ा गांव में लाने में अहम भूमिका थी। उंसके बाद ही मेवाती मुस्लिम पाकिस्तान जाने से रुके था।
चौधरी अब्दुल हई मेवात से दिल्ली तक और पूरे उत्तर भारत में वे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के ऐसे मजबूत स्तम्भ थे, जो ना तो कभी विचलित हुए और नाही किसी स्वार्थ में पार्टी के सिद्धांतो से समझौता किया। इन्डु-सोवियत कल्चरल सोसायटी के सचिव के तौर पर भारत-सोवित संबंधो के लाए किये गये उनके प्रयास हमेशा याद किये जाते रहेंगे।
No Comment.