Khabarhaq

मेवात पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, हथियार बनाने की मशीन के साथ चार आरोपी भी दबोचे

Advertisement

मेवात पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, हथियार बनाने की मशीन के साथ चार आरोपी भी दबोचे

यूनुस अलवी
मेवात/हरियाणा

नूंह ज़िला की सीआईए तावडू पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सीआईए तावडू इंचार्ज के नेतृत्व में गठित टीम ने अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले दो आरोपियों को अवैध हथियार, मैंगजीन व मोटरसाईकिल सहित दबोचने में सफलता हासिल की है । पकड़े गए आरोपियों से 03 अवैध देशी कट्टे, 4 पिस्टल, 3 मैंगजीन व एक मोटरसाईकिल बरामद की है। पकड़े गए दो आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ के आधार पर बिलाल को गिरफ्तार किया है, जहां से पुलिस को तीन देसी कट्टे बरामद हुए हैं। उससे पूछताछ के बाद शकील को गिरफ्तार किया गया है, जहां से एक पिस्टल, दो बंदूक, 50 जिंदा रौंद बरामद किए हैं। कुल मिलाकर अब तक पकड़े गए आरोपियों की संख्या चार हो चुकी है। पुलिस अभी भी इन चारों आरोपियों से रिमांड पर लेकर गहनता से छानबीन कर रही है। हथियारों के जखीरे का नेटवर्क कहां से जुड़ा था। इसमें कितने लोग और शामिल थे इन सब बातों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।


मेवात पुलिस की बड़ी कामयाबी, हथियारों का जखीरा और अवैध हथियार बनाने की मशीन भी बरामद

 

नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला के मुताबिक

सीआईए तावडू टीम को गुप्तचर ने सूचना दी कि गुरविन्द्र पुत्र बलदेव व मंजीत पुत्र सिंगार सिंह निवासियान सैहसन जिला भरतपुर (राजस्थान) अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं । जो आज भी हथियार लेकर अपाची मोटरसाईकिल पर राजस्थान से फिरोजपुर झिरका में सप्लाई करने के लिये आने वाले है । अगर नाकाबंदी की जाए तो वह हथियारों सहित काबू आ सकते हैं ।

पुलिस की टीम ने गांव घाटा शमसाबाद ईसार पेट्रोल पम्प के पास नाकाबंदी करके उपरोक्त दोनों शख्सों को मोटरसाईकिल सहित काबू किया । चालक का नाम-पता पूछने पर अपना नाम मंजीत बताया जिसकी तलाशी लेने पर पहनी हुई जीन्स की पैंट से एक देशी पिस्टल, मैंगजीन सहित बरामद हुई व मोटरसाईकिल के पीछे बैठे आदमी से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम गुरविरन्द्र बताया जिसकी कमर पर पीठू बैग को चैक किया तो बैग के अंदर 03 देशी पिस्टल मैगजीन सहित, 03 देशी कट्टे व 3 मैंगजीन बरामद हुई । जिनको पुलिस की टीम ने अपने कब्जे में लिया ।

पुलिस टीम पकड़े गए आरोपी गुरविन्द्र व मंजीत से इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि वे कहां से हथियार खरीदते थे और कहां – कहां इन अवैध हथियारों को सप्लाई करते थे । पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में जुट गई है । दोनों हथियार सप्लायरों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी चल रही है ताकि सप्लायरों के सही ठिकाने तक पुलिस की जांच पहुंच सके और इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को भी दबोचा जा सके ।


वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह ने सीआईए तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू व उनकी टीम की इस हथियारों के जखीरे सहित आरोपियों को पकड़ने पर जमकर प्रशंसा की है । उन्होंने कहा है कि दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी ताकि हथियारों की सप्लाई के इस पूरे नेटवर्क को खंगाला जा सके । वरुण सिंगला एसपी ने बताया कि इस गिरोह से कुल 13 हथियार बरामद किए गए हैं। जिनमें पांच देसी तमंचा, 6 पिस्टल, दो बंदूक शामिल है। इसके अलावा 7 मैगजीन, 50 जिंदा रौंद तथा एक हथियार बनाने की मशीन बरामद की गई है। राजस्थान के सहसन गांव में हथियारों का यह जखीरा हथियार बनाने की मशीन सहित बरामद हुआ है। अब तक चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website