सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग विधायक आफताब अहमद ने की बैठक
यूनुस अलवी
मेवात-हरियाणा
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बृहस्पतिवार को नूंह रेस्ट हाऊस में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैठक की और जिले की सिंचाई संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए कहा।
बैठक में सिंचाई विभाग के एक्सईएन मुकुल कथूरिया, एसडीओ अजय देव, जेई अनीश व हरीश शामिल रहे।
विधायक आफताब अहमद ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी नहर, नालों, माइनर में उपयुक्त पानी मुहैय्या कराया जाए ताकि किसानों को समय पर पानी मिल सके और उनकी फसल प्रभावित न हो। उन्होनें नहर नालों व माइनर की सफाई कराने के लिए कहा। उन्होंने पानी की गुणवत्ता व कुल क्षमता के लिए भी कहा है।
कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि सत्पूतियाका, हुसैनपुर आदि गांवों में लगने वाले 39 पंपों को लेकर चंडीगढ में आला अधिकारियों से बातचीत की और कहा कि जल्द इस काम को पूरा किया जाए ताकि सेम ग्रस्त भूमी को सुधारा जा सके। आला अधिकारियों ने विधायक को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द समास्या का समाधान हो जाएगा।
इस दौरान विधायक आफताब अहमद ने कोटला झील परियोजना के बारे में बात करते हुए कहा कि रूके हुए कार्यों को आगे बढाया जाए ताकि इस झील के विस्तारीकरण से किसानों को प्रयाप्त पानी मिल सके।
विधायक ने अधिकारियों से दुबालु माइनर के संदर्भ में भी बात की।
आफताब अहमद ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द कई जगहों पर मौका मुआयना किया जाएगा और अधिकारी भी साथ रहेंगे।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारी किसानों के हितों को ध्यान में रखकर काम करें, किसी प्रकार का भी विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर पानी मिल जाना चाहिए अन्यथा कांग्रेस पार्टी धरना प्रदर्शन करने से परहेज नहीं करेगी।
इस दौरान कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद के साथ जिले के दर्जनों किसान मौजूद थे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 298
No Comment.