पिंनगवा में युवाओं को संबोधित करेंगे जेजेपी युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान: युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद*
*एक बूथ एक युथ कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में किए जा रहे हैं कार्यक्रम*
*रोड शो व सैकड़ों युवाओं की उपस्थिति लगाऐगी कार्यक्रम में चार चांद*
ख़बरहक़-मेवात
जेजेपी युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि एक बूथ एक युथ कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में युवा चौपाल की जा रही है।जिसके तहत 8 जुलाई की शाम को हल्के पुन्हाना के कस्बे पिंनगवा के तेड मोड पर युवा हल्का कार्यकारिणी की मीटिंग की जाएगी। जिसमें युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान जी मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।युवा जिलाध्यक्ष वसीम अहमद ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या व कंपटीशन के युग में प्रत्येक युवाओं को सरकारी नौकरी मिलना आसान काम नहीं है। ऐसी स्थिति में उनको पैरों पर खड़ा करना, आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना अति आवश्यक था। जिसके लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला प्राइवेट कम्पनी सेक्टर में नौकरियां में हरियाणवी युवाओं के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण वाली कल्याणकारी योजना लाए,जोकि हरियाणा के स्थानीय युवाओं के लिए वरदान साबित होगी।
इस कार्य से युवा वर्ग उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जेजेपी पार्टी के दीवाने हो गए है।अब युवाओं में काफी जोश व उत्साह है।जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि युवा मीटिंग को सफल बनाने में युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान, युवा हल्का प्रधान शाहिद हुसैन सहित अनेक युवा निरंतर मेहनत कर रहे हैं।साथ ही युवाओं को जेजेपी जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार के दिशा-निर्देश तथा एडवोकेट जावेद खान सहित जेजेपी के अनेक वरिष्ठ नेताओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 408
No Comment.