Khabarhaq

मेवात की अपराध शाखा तावडू पुलिस ने चार दिन में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 अवैध हथियार, 140 रौंद बरामद किए है जबकि 2 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया

Advertisement

मेवात की अपराध शाखा तावडू पुलिस ने चार दिन में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 28 अवैध हथियार, 140 रौंद बरामद किए है जबकि 2 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया

यूनुस अलवी

मेवात-हरियाणा

मेवात की अपराध शाखा तावडू पुलिस को फिर मिली बड़ी कामयाबी, राजस्थान से पकड़ा अवैध हथियारों का जखीरा दो आरोपी और किये गिरफ्तार, पिछले चार दिन में मेवात पुलिस 6 आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर चुकी है।


मेवात पुलिस ने पकड़ी दो अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, 6 गिरफ्तार। SP ने CIA पुलिस टीम की थपथपाई पीठ, की इनाम की घोषणा।

-मेवात की अपराध शाखा तावडू पुलिस ने अब तक सभी 6 आरोपियों की निशानदेही पर 28 अवैध हथियार, 140 रौंद बरामद किए है जबकि 2 अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा करते हुए काफी सामान बरामद किया है।
मेवात पुलिस कप्तान वरुण सिंगला बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय नूंह में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 04. जुलाई .2022 को अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव घाटा शमसाबाद ईसार पैट्रोल पम्प के पास से नाकाबंदी करके अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले दो आरोपी मंजीत सिंह व गुरविन्द्र निवासीयान सैहसन जिला भरतपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 अवैध देशी कट्टे , 04 पिस्टल, 07 मैंगजीन व एक मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा था।


एसपी ने कहा उंसके बाद सीआईए तावडू पुलिस ने हथियारों के दोनों सप्लायरों को कोर्ट में पेश कर 02 दिन के रिमांड पर लिया ।
आरोपी गुरविन्द्र व मंजीत की निशानदेही पर अवैध हथियारों के मुख्य सप्लायर बिलाल निवासी कठोल (राजस्थान) को गिरफ्तार करके उसके उसकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी से 03 अवैध कट्टे 315 बोर व एक अवैध हथियार बनाने वाली मशीन बरामद की थी तथा दिनांक 05. जुलाई को बिलाल के सह-आरोपी शकील निवासी सालाहेड़ी नूंह को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से 02 बन्दूक 312 बोर, 01 अवैध पिस्टल 38 बोर व 50 रौंद बरामद किये थे ।
एसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी बिलाल व सकील को 05 जुलाई को अदालत में पेश कर एक दिन पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की गई। जिनकी निशानदेही पर


06 जुलाई को पप्पू उर्फ हैदर अली निवासी बिछौर को गिरफ्तार कर उसके घर से 14 नाजायज असले जिनमें 10 अवैध देशी कट्टे, 01 रिवाल्वर, 03 राईफल डोगा 312 बोर व 50 जिंदा रौंद बरामद किये। वही रिमांड के दौरान शकील निवासी सालाहेड़ी के घर से 6 जुलाई को 40 जिंदा रौंद और बरामद किये।
एसपी ने बताया कि पप्पू उर्फ हैदर अली निवासी बिछोर की निशानदेही पर 07 जुलाई को रियान निवासी मूसापुर राजस्थान को गिरफ्तार करके उसके घर से 01 अवैध देशी कट्टा 312 बोर बरामद किया व उससे पूछताछ के बाद गांव गढी आजान के पहाड़ से उसकी अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का पर्दाफाश कर फैक्ट्ररी से अवैध हथियार बनाने के औजार और उसमें प्रयोग होने वाला कच्चा माल व अवैध हथियार बनाने की मशीन बरामद की। एसपी ने कहा आरोपी पप्पू उर्फ हैदर अली व रियान को अदालत रिमांड पर लिया जा रहा है जिससे इस अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री और अवैध हथियारों के सप्लाई के नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
वही एसपी वरुण सिंगला ने सीआईए तावडू प्रभारी सुरेंद्र सिद्धू व उनकी टीम को अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्ररी का पर्दाफाश करने व आरोपियों को गिरफ्तार करने पर जमकर प्रशंसा करते हुए पूरी सीआईए टीम को इसका उचित इनाम देने की बात भी कही है।
अब ये तो समय ही बताएगा कि मेवात पुलिस इस अवैध हथियार बनाने और सप्लाई के नेटवर्क का कितना बड़ा और खुलासा करेगी वैसे अभी तक कि कार्रवाई से इस धंदे से जुड़े आरोपियों के होश जरूर उड़ गए है। और पुलिस के आला अधिकारी गदगद है।

 

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website