डीएसपी तावडू की मौत पर मौलाना करीमी ने किया खेद प्रकट
-आरोपियों को दी जाए सख्त सजा
ख़बरहक़, नूंह/मेवात
जमीयत उलेमा-ए-हिंद हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश एवम चंडीगढ़ के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा
कार्यकारिणी समिति सदस्य मौलाना याहया करीमी ने कहा कि तहसील डीएसपी सुरेंदर सिंह मौत की खबर जब उनको मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे तो उनको बेहद दुख हुआ। उनकी हत्या की जमीयत उलेमा-ए-हिंद मुत्ताहिदा पंजाब इसकी कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस घटना की कड़े शब्दों में आलोचना करें और मेवात पुलिस विभाग डीएसपी के हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर इस अपराध में शामिल सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देकर दूसरों को भी सबक सिखाए।,
फ़ोटो मौलाना याहया करीमी पूर्व अध्यक्ष जमीयत उलेमा-ए-हिंद हरियाणा पंजाब हिमाचल प्रदेश एवम चंडीगढ़
Author: Khabarhaq
Post Views: 500
No Comment.