डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या में प्रयोग किया गया डंपर बरामद एक आरोपी मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
ख़बरहक़-नूंह-मेवात
कुछ लोगो के अवैध खनन करने सूचना पर तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह जब रोकने के लिए पचगांव गांव के लिए गए थे। उसी दौरान आरोपियों ने उनके ऊपर डंपर चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक मौके से डंपर सहित फरार हो गया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी इकरार कन्डेक्टर है, जिसके पैर में गोली लगी है। उसका इलाज राज्य के शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नलहड़ नूंह में चल रहा है।
चालक सहित अन्य आरोपी फरार है। इसके अलावा पुलिस ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह की हत्या में इस्तेमाल किए गए डंपर को भी जब्त कर लिया है अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
No Comment.