हरियाणा में है जंगलराज, जिसमें विधायक, जनता और पुलिस भी सुरक्षित नही:-कैप्टन अजय सिंह यादव
ख़बरहक़, गुरुग्राम
अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ओबीसी विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था किस कदर खराब हो चुकी है उसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरेआम दिन दहाडे खनन माफियाओं द्वारा हरियाणा पुलिस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार को कुचल दिया जाता है। हरियाणा में जंगलराज है जिसमें न तो विधायक, न जनता और न ही पुलिस सुरक्षित है इसकी मैं कडी शब्दों में निंदा करता हूं। श्री यादव ने कहा जब पुलिस ही सुरक्षित नही रहेगी तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा। अपराधियों को किसी प्रकार का कोई भय नही है, सरेआम वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए है। सरकार नाम की कोई चीज नही है, विधायकों को सरेआम धमकियां मिल रही है और पुलिस को सरेआम कुचला जा रहा है एसे में जनता में भय का माहौल बना हुआ है।
कैप्टन अजय सिंह ने कहा हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमा गई है। प्रदेश में हत्या, चोरी, डैकेती, महिलाओं के साथ अत्याचार इत्यादि को बोलबाला है। दिन प्रतिदिन इन मामलों में ईजाफा होता जा रहा है और प्रदेश सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है। प्रदेश में जगह-जगह अवैध खनना माफिया काम कर रहे हैं तो सरकार उन पर कार्यवाही क्यों नही करती है। सीएजी ने 2018 में रिर्पोट दी थी कि हरियाणा में 5 हजार करोड का घोटाला है माईनिंग में और माईनिंग का पैसा माईनिंग में जमा नही हो रहा है फिर सरकार ने उस पर क्या कार्यवाही की।
Author: Khabarhaq
Post Views: 395
No Comment.