Big Breaking
– डीएसपी सुरेंद्र सिंह का हत्यारा चालक गिरफ्तार नूंह पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
DSP सुरेन्द्र सिंह को मारने वाला चालक राजस्थान से गिरफ्तार
नूंह ज़िला की अपराध शाखा तावडू पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तावडू के डीएसपी सुरेन्द्र सिंह का हत्यारा डंपर चालक शब्बीर उर्फ मित्त्तर गिरफ्तार। नूंह पुलिस ने आरोपी शब्बीर को राजस्थान के गांव गनघोरा थाना पहाड़ी ज़िला भरतपुर से किया गिरफ्तार। आरोपी तावडू के पचगांव का रहने वाला है। अब तक नूंह पुलिस डीएसपी के हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब से पहले परिचालक को नूंह पुलिस एक मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी हैं। अन्य आरोपियों को भी नूंह पुलिस को तलाश कर रही है। आपको बता दें कि 19 जुलाई को गांव पचगांव के पहाड़ में डीएसपी सुरेंद्र सिंह की अवैध खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित कर उनकी तलाश कर रही थी। आखिरकार डीएसपी सुरेंद्र सिंह का हत्यारा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर सारे राज खुलवाने के कोशिश करेगी।
आरोपी के गिरफ्तारी की नूंह पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने तस्दीक की है। उन्होंने इस बात की सबसे पहले ट्वीट कर जानकारी सांझा की। एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि जल्दी ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि आरोपी चालक शब्बीर को रिमांड पर लेकर पूरी तहकीकात की जाएगी।
रिपोर्ट यूनुस अलवी नूंह
No Comment.