–कावड़ यात्रा को लेकर सद्भावना कमेठी की पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक
– बैठक में राजनेता धर्मगुरु और सामाजिक व्यक्तियों ने भाग लिया
यूनुस अलवी
नूंह-हरियाणा
नूंह ज़िला के पुलिस अधीक्षक
वरुण सिंगला ने बुधवार को कांवड यात्रा के संबध में जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों के साथ अपने कार्यालय में बैठक की। बैठक में राजनेता धार्मिक गुरु और सामाजिक के लोगों ने भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्यों ने सबसे पहले मरहूम सुरेंद्र सिंह उप- पुलिस अधीक्षक की हत्या के संबध में शोक व्यक्त कर उनको श्रंदाजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिये 2 मिनट को मौन ऱखा तथा डीएसपी की हत्या के संबन्ध में रोष प्रकट किया गया।
बाद में एसपी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कांवड यात्रा को मध्यनजर रखते हुये क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना व आमजन व पुलिस सहयोग को मजबूत करना है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सदभावना कमेटी की और से सभी सदस्यों से इलाके में अमन चैन बनाये रहखे में सहयोग की अपील की है। इससे जनता और अधिकारियों के बीच के फासले को खत्म करके उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सकता है। जिला स्तरीय सदभावना कमेटी न्याय और शांतिपूर्ण समाज के लिए जनता और पुलिस के बीच शांति और भाईचारा प्रदान करती है ।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय सदभावना कमेटी में जिले के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को शामिल किया गया है और जिला पुलिस के साथ आमजन से तालमेल बनाने के उद्देश्य से यह कमेटी बनाई गई हैं । उन्होने कमेटी के सदस्यो से बिना किसी भय–दबाव के आपराधिक मामलों, अवैध शराब बेचने वालों, नशा करने, नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालो और कानून व्यवस्था को बनाये रखने में बाधा उत्पन करने वालों की सूचना संबन्धित थाना प्रबंधक, उप-पुलिस अधीक्षक और खुद को सीधे फोन पर देने बारे कहा । पुलिस अधीक्षक महोदय ने सदभावना कमेटी के बारे में कहा कि इस समिति के गठन से क्षेत्र में होने वाले सामान्य अपराधों को पंचायती तरीके से निपटाया जायेगा तथा जिला में होने वाले संगीन अपराध (साम्प्रदायिक) अपराधों के निपटान में इस समिति का सहयोग लिया जायेगा । इस प्रकार के मामले हल किए जाने से लोगो का आपसी भाईचारा कायम रहेगा और सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होगा । इस बैठक में सदभावना कमेटी के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक नूंह ने उप-पुलिस अधीक्षक तावडू की हत्या की घटना पर रोष प्रकट करते हुये भविष्य में किसी के भी साथ इस प्रकार की घटना घटित न हो इसलिये जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के प्रत्येक सदस्य से अपने- 2 क्षेत्र में 10-10 गांवो को चिह्नित करके 3 दिन के अन्दर – 2 मानवहित में जन चेतना कैम्पेन चलाकर ड्राईवरों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने, पुलिस चैकिंग के दौरान ड्राईवरों द्वारा अपनी गाड़ी रोककर पुलिस चैकिंग में पूरा सहयोग करने, पुलिस चैकिंग देखकर भागने का प्रयास न करने बारे अपील की । जिस पर सभी गणमान्य लोगों ने उपरोक्त घटना की कडे शब्दों में निंदा की व आश्वासन देते हुये कहा कि हम लोगों को उपरोक्त के संबध में जागरुक करेगें तथा यह प्रयास करेंगे कि भविष्य में इस प्रकार की दोबारा से कोई घटना घटित न हो और ऐसा कोई भी ऐसा गैर-कानूनी कार्य नही होने देंगे जिससे आपस में हमारा भाईचारा खराब हो ।
मुस्लिम समुदाय से आये हुय लोगों ने कांवड यात्रा के दौरान सभी मुख्य मार्गों से मीट/मांस की दुकान बंद करने, मुख्य मार्गों पर पडने वाले गांवों में साफ सफाई रखने व वाहनों को रोड़ पर खड़ा न करने बारे तथा कांवड यात्रा के दौरान हर प्रकार की कानून व्यवस्था बनाये ऱखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
पुलिस अधीक्षक ने सख्त चेतावनी देते हुये यह भी कहा कि बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म व मोटर वाहन अधिनियम की पालना न करने वाले वाहनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नूंह ने सभी थाना प्रबन्धकों को अपने-2 थाना क्षेत्र में पडने वाले गांवों के ड्राईवरों की हर महीने मीटिंग लेने बारे आदेश दिये । इस मौके पर सुरक्षा शाखा इंचार्ज उप-निरीक्षक राजबीर सिंह, स्टेनो प्रधान सिपाही आजाद व जिले की जिला स्तरीय सदभावना कमेटी के सदस्य मौजूद रहे ।
No Comment.