Khabarhaq

डीएसपी सुरेंद्र सिंह का हत्यारा ड्राइवर गिरफ्तार, SP वरुण सिंगला ने रात 11 बजकर 35 मिनिट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

Advertisement

डीएसपी सुरेंद्र सिंह का हत्यारा ड्राइवर गिरफ्तार, SP वरुण सिंगला ने रात 11 बजकर 35 मिनिट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

यूनुस अलवी
नूंह-हरियाणा

श्री वरुण सिगंला पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्ग दर्शन में अपराध जांच शाखा नूंह को मिली बडी कामयाबी –
उप पुलिस अधीक्षक, तावडू की हत्या में संलिप्त मुख्य आरोपी डंपर चालक सब्बीर उर्फ मित्तर निवासी पचगांव को किया गिरफ्तार –


आखिरकार राजस्थान से नूंह पुलिस पकड़ ही लाई DSP सुरेन्द्र के हत्यारे ड्राईवर शब्बीर को।
एसपी ने रात 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
ख़बरहक़ tv की बड़ी खबर।

राजस्थान के भरतपुर जिले के गंगौरा गांव से हुई गिरफ्तारी -निरीक्षक नरेश कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व गठित टीम ने सब्बीर उर्फ मित्तर को दबोचा –
उप पुलिस अधीक्षक, तावडू की हत्या के मामलें में संलिप्त दूसरे आरोपी इक्कर निवासी पचगांव को निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु, प्रभारी अपराध जांच शाखा, तावडू के नेतृत्व में गठित टीम ने मुठभेड के बाद किया था गिरफ्तार –
मुकदमा में नामजद दोनो आरोपी चढे पुलिस के हत्थे, अन्य आरोपियों की तलाश –


श्री वरुण सिगंला पुलिस अधीक्षक नूंह ने प्रैसवार्त कर बतलाया कि दिनांक 19.07.2022 को सुरेन्द्र सिंह, HPS, उप पुलिस अधीक्षक, तावडू रोजाना की तरफ ईलाका में पैट्रोलिंग कर रहे थे कि उन्हे पचगांव थाना सदर तावडू की तरफ पहाड में अवैध माईनिंग होने की सूचना मिली । जिस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक, तावडू अपने स्टाफ सहित सूचना मिलने वाले स्थान पर पहुंचे तो पुलिस की पार्टी को देखकर एक डम्फर चालक अपने डम्फर को पहाड की तरफ लेकर भागने लगा । उप पुलिस अधीक्षक, तावडू अपनी गाडी से डम्फर का पीछा कर रहे थे तभी डंपर वाले ने अपने डंपर को खाली करने लगा जिस कारण डीएसपी तावडू की गाड़ी रुक गई और डीएसपी साहब अपने स्टाफ सहित डंपर को रोकने के लिए उसके बराबर में चले गए उसको रोकने के लिए कहा परंतु उसमें बैठे किसी व्यक्ति ने यह कहा कि रोकना मत इनके ऊपर से गाडी चढाकर निकाल दे और डम्फर चालक ने अपने डम्फर को चला दिया । टक्कर लगने से उप पुलिस अधीक्षक, तावडू डम्फर के नीचे आ गये तथा डम्फर चालक अपने डम्फर को उप पुलिस अधीक्षक, तावडू के सिर के ऊपर से चढाकर पत्थरों को खाली करते हुये पहाड की तरफ भगाकर ले गया । जिससे सुरेन्द्र कुमार, HPS, उप पुलिस अधीक्षक, तावडू की मौका पर ही मौत हो गई है । जिस पर श्री वरुण सिंगला, भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक नूंह ने तुरन्त संज्ञान लेते हुये मौका मुआयना किया तथा थाना सदर तावडू में सम्बन्धित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया । तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, नूंह ने अपराधियों की तलाश व उनको पकडने के लिये प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु एवम अपराध जांच शाखा नूंह प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार इत्यादि के नेतृत्व में 10 टीमों का गठन किया ।


इसी सम्बन्ध में निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धु, प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उप पुलिस अधीक्षक, तावडू की डम्फर से टक्कर मारकर हत्या करने वाले आरोपी चीला, पचगांव पहाड में छुपे हुये हैं । जिस सूचना पर आरोपियान को पकडने के लिये बतलाये गये स्थान पर टीम द्वारा दबिश दी गई । पुलिस को देखकर आरोपियान द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से सीधी फायरिंग की गई, टीम के जवानों ने बडी सूझबुझ से अपने आपको सुरक्षित करते हुये जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक सख्श के घुटने पर गोली लगी व अन्य आरोपी मौका से भागने में कामयाब हुआ । गोली लगने वाले शख्स से नाम पता पूछने पर अपना नाम इक्कर पुत्र सद्दीक निवासी पचगांव बतलाया । जिसे उपचार के लिये नल्हड मैडीकल कालेज, नूंह में एडमिट कराया गया । जिसे दिनांक 19.07.2022 को गिरफ्तार करके आज न्यायालय में पेश कर ओर अधिक गहनता से पूछताछ करने के लिये 5 दिन के पुलिस रिंमाड पर लिया गया ।


तत्पश्चात अपराध जांच शाखा नूंह निरीक्षक नरेश कुमार की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उप-पुलिस अधीक्षक तावडू पर डंपर चढाकर हत्या करने के मुख्य आरोपी डंपर चालक सब्बीर उर्फ मित्तर पुत्र ईसाक निवासी पचगांव को राजस्थान के भरतपुर जिले के गंगौरा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । पुलिस अधीक्षक नूंह ने बतलाया कि मुख्य आरोपी डंपर चालक सब्बीर उर्फ मित्तर के अलावा इक्कर निवासी पचगांव को गिरफ्तार किया जा चुका है अभी भी पुलिस को मामले में कई अन्य आरोपियों कि तलाश है । पकड़े गये मुख्य आरोपी डंपर चालक को कल न्यायालय में पेश कर रिंमाड पर लेने कि तैयारी है । पुलिस अधीक्षक नूंह ने कहा कि रिंमाड अवधि के दौरान पूछताछ से ना केवल मुकदमें के अन्य आरोपियों की गिऱफ्तारी में पुलिस को मदद मिलेगी बल्कि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा भी गिरफ्त में आये दोनों बदमाशों से पूछताछ के दौरान सम्भव हो पायेगा । उप-पुलिस तावडू की हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी डंपर चालाक सब्बीर उर्फ मित्तर कैसे राजस्थान के गंगौरा गांव तक पहुंच गया और किन- 2 लोगों उनकी इस दौरान मदद की इसका पता लगाने में पुलिस की टीमें लगी हुई है ।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website