राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह में वृक्षारोपण कार्यकर्म** आज राजकीय संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूह के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यकर्म में मुख्य अतिथि पूर्व हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मेंबर श्री सुरेंद्र सिंह उजीना ने स्कूल शिरकत की और स्कूल के प्रिंसिपल श्री मुकेश कुमार शास्त्री वा उनकी बेटी भारती,हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन जिला अध्यक्ष ऊषा रानी जी, मीडिया सेक्रेटरी शहाबुद्दीन वा समस्त लेक्चरर सरफराज, अकील,साजिद, किशोर कुमार,परवीन कुमार,मंजीत,उदय सिंह,धर्मेंद्र,विष्णु शर्मा,धर्मसिंह,अशोक खटाना,कविता रानी,रूबीना,मीनू, पूनम,स्पेशल एजुकेटर अशोक वर्मा,धर्मेंद्र डाबर,राजेंद्र सिंह,मुख्य अध्यापक सतबीर सिंह, मोहम्मद फाजिल,रवि कुमार, एबीआरसी तफाजुल हुसैन,कर्मठ एग्रीकल्चर रामबीर सिंह ने स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। विज्ञान संकाय 10+2 की छात्राएं जीनत,सोनम वा अन्य ने स्कूल पौधारोपण कार्यकर्म में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यकर्म में प्रधानाचार्य महोदय ने सभी स्कूल परिवार वा विद्यार्थियों को संदेश दिया की हर मानव जाति को इस पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। ताकि पर्यावरण को स्वच्छ और सुध बनाया जा सके।
No Comment.