मेवात में सर्च अभियान को रोकने बारे विधायक आफ़ताब अहमद ने DGP और SP से की फोन पर बात
ख़बरहक़, नूंह-हरियाणा
नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल हरियाणा के उपनेता चौधरी आफ़ताब अहमद, ने सोशल मीडिया पर हरियाणा के पुलिस महा निदेशक (DGP) पीके अग्रवाल का फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि
“”‘समस्त नूंह जिले के कई गांवों में पुलिस द्वारा गांवों में चैकिंग के नाम पर पुलिस की अनावश्यक कार्यवाई व दबंगई का संज्ञान लेते हुए नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने हरियाणा पुलिस प्रमुख पी के अग्रवाल डीजीपी से फोन कर अपना सख्त विरोध जताया है। विधायक ने नूंह एसपी से भी बात कर अपना विरोध जताया है।
दोनों पुलिस अधिकारियों से विधायक ने इस अनावश्यक व गैर कानूनी कार्रवाई को रोकने को कहा है। विधायक ने कहा कि पुलिस कैसे मोटरसाइकिलों व किसानों के खेती के ट्रैक्टरों को जब्त कर रही है? ये सरासर गैर कानूनी है व न्यायपूर्ण प्रणाली के विपरीत है।””‘
:
No Comment.