होडल में तबलीग जमात के सदस्यों के साथ मारपीट कई घायल
-12 लोगो के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज आरोपी फरार
-जमात का एक सदस्य गायब होने की सूचना
– विधायक आफताब अहमद ने एसपी पलवल से मिलकर जताई नारजगी, आरोपियों की गिरफ्तारी और जमातियों की सुरक्षा की रखी मांग
तबलीगी जमात की पिटाई कई घायल एक लापता MLA पुलिस ने उठाया क़दम देखें vedio–
यूनुस अलवी
नूंह-हरियाणा
पलवल जिले के होडल में तबलीगी जमात के लोगों पर कुछ लोगों द्वारा पानी पीने को लेकर बेरहमी से मारपीट मरने का मामला तूल पकडता दिखाई दे रहा है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता एवं लोगों से कांग्रेस विधायक चौधरी आफताब अहमद पीसीसी सदस्य महताब अहमद और पलवल मुस्लिम वेल्फेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी युनूस के साथ पलवल के पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल से मिले। फिलहाल होडल पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। असामाजिक तत्वों द्वारा तबलीग जमात के सदस्यों के साथ मारपीट करने से इलाके के लोगों में भारी रोष है और तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
कांग्रेस विधायक दल उप नेता और नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि उन्होंने पलवल के पुलिस कप्तान राजेश दुग्गल से मिलकर इस घटनाक्रम पर दुख व्यक्त करते हुए जमात के लोगों पर हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने साथ ही उन्होंने एसपी से जमात के लोगो को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग ही है।
पुलिस कप्तान ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया कि जमात के लोगों को सुरक्षा दी जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पत्रकारों से बातचीत में आफताब अहमद ने कहा कि पुलिस कप्तान से बैठक कर मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है, कुछ शरारती तत्व समाज का माहौल खराब करना चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबों को पुलिस प्रशासन को नाकामयाब करना होगा। ऐसे लोगों को नाकामयाब तभी किया जा सकता है जब उनसे सख्ती से निपटा जाए।
विधायक आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन शून्य होती जा रही है, अपराध व अपराधी बेलगाम और बेखौफ नजर आ रहे हैं और भाजपा जजपा सरकार मौन धारण कर बैठी हुई है।
मोलाना लुकमान ने बताया की आंध्र प्रदेश से एक जमात फरीदाबाद आई हुई है। जिनमे से 9 तबलीग जमात के सदस्य किसी काम से आगरा गए थे, जिसमें कुछ जमातियों ने रोजा रखा हुआ था। आगरा से फरीदाबाद लौटते समय होडल के हसनपुर चौक पर रोजा इफ्तार करने के लिए फ्रूट्स पानी वगैरा के लिए रुक गए। दुकान पर एक जग मे रखे पानी है जमात के सदस्यों ने रोजा इफ्तार के लिए पानी पी लिया। जमातियों पर पानी झूठा करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ बड़ी बेरहमी से मारपीट की गई। जमातियों के साथ हुई मारपीट के बाद घटनास्थल से तीन जमाती भागे थे जिनमे दो लोग अपने घर पहुंच गए हैं एक जमात का सदस्य अभी भी लापता बताया जा रहा है। जिसको रात भर ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। मोलाना लुकमान ने कहा की हमारे यहां भाइचारा बहुत अच्छा है कुछ चंद लोग हैं जो धर्म के नाम पर हमें बांटना चाहते हैं ओर हिंदू मुस्लिम भाईचारे को तोड़ना चाहते हैं। जो लोग इस माहौल को खराब करना चाहते हैं उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
होटल थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि तबलीग जमात के सदस्यों ने लोटे से मुंह लगाकर पानी पी लिया था जिसकी वजह से लोगों ने पानी झूठा करने का आरोप लगाया जिसके ऊपर मामला बढ़ गया। फिलहाल जमात के एक सदस्य की शिकायत पर 12 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो जमात का सदस्य गायब बताया जा रहा है उसकी भी तलाश की जा रही है।
No Comment.