नूंह में भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह
खबर हक़
नूंह-हरियाणा
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने बुधवार को नूंह गांधी पार्क में भाजपा की केंद्रीय सरकार व ईडी के खिलाफ सत्याग्रह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने के लिए अलग-अलग एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। प्रधानमंत्री पद को कई बार ठुकरा चुकी महिला को राजनैतिक द्वेष का शिकार बनाने का षडयंत्र हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के साथ पूरा मेवात व हरियाणा प्रदेश खडा है।
महताब अहमद ने कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे जनहित के मुद्दों को कांग्रेस उठा रही है, इसके साथ साथ सरकार के तानाशाही रवैए और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरुद्ध संघर्ष कर रही है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार विपक्ष को पूरी तरह कुचलना चाहती है। इसलिए कांग्रेस व विपक्ष के नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई व अन्य सरकारी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। कांग्रेस की अध्यक्षा तो दूर बल्कि कांग्रेस का कार्यकर्ता भी इससे डरने वाले नहीं हैं।
महताब अहमद ने कहा कि कांग्रेस के 23 सांसद संसद से सिर्फ इसलिए निष्कासित कर दिए गए क्योंकि वो महंगाई, जरूरी चीजों पर जीएसटी, अग्निपथ पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन कांग्रेस जनहित के मुद्दों को उठाती रहेगी। परसों जब कांग्रेस के नेता व राहुल गांधी राष्ट्रपति से मिलने जा रहे थे तो सरकार ने गैर कानूनी तरीके से गिरफ्तार कर घंटो हिरासत में रखा, कल भी दर्जनों सांसदों को गिरफ्तार किया जाना सरासर गलत है । आज देश में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करना भी अपराध हो गया है। लोकतंत्र व संविधान की धज्जियां उडाई जा रही है।
महताब अहमद ने कहा कि ये सत्याग्रह मेवात के विभिन्न गांवों में पुलिस की गैर जरूरी चैकिंग के खिलाफ भी है और ऐसे सर्च अभियान सरासर गलत व अनैतिक हैं। तलाशी के नाम पर लोगों के सामान जब्त करना गैर कानूनी है। महताब अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि चौधरी आफताब अहमद ने चंडीगढ में डीजीपी से दोबारा बात की हैं और कहा कि सर्च के नाम पर पूरे गाँव को चेक करना उचित नहीं है, किसानों के ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल तक जब्त किए जा रहे हैं। इस पर डीजीपी ने विधायक आफताब अहमद को आश्वासन दिया कि अब मेवात में गांवों में सर्च अभियान नहीं चलेगा। महताब अहमद ने कहा कि इसके बाद विधायक ने फिर दोबारा एसपी नूंह से बात की और सुनिश्चित किया कि किसी भी गांव में गैर जरूरी सर्च अभियान ना किया जाए।
महताब अहमद ने कहा कि आज मेवात सहित देशभर में भाजपा की तानाशाही रवैए व ईडी के सरकार के इशारों पर कार्य करने के खिलाफ सत्याग्रह चल रहा है। अगर जरूरत पडी तो ये सत्याग्रह आंदोलन फिर आयोजित होगा और भाजपाई सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान जिला कांग्रेस के सभी अग्रणी इकाईयों के पदाधिकारी मौजूद थे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 333
No Comment.