*शुक्रवार को नूंह में जेजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला: जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार*
*इनसो के 20वें स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर की मीटिंग*
ख़बरहक़
जिला नूंह(मेवात)
जेजेपी कार्यालय नूंह पर ब्रहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण मीटिंग की गई। जिसमें जेजेपी के वरिष्ठ नेतागण व पदाधिकारी तथा युवा व इनसो के अनेक कार्यकर्तागण मौजूद रहे। मीटिंग में डिप्टी स्पीकर जिला प्रभारी आजाद मोहम्मद भी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष इकबाल जैलदार ने बताया कि आगामी 5 अगस्त को जयपुर,राजस्थान में इनसो का 20वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने व इसकी तैयारियों को लेकर 29 जुलाई को जिला मुख्यालय नूह में जेजेपी कार्यालय, नई अनाज मंडी पर शुक्रवार सुबह प्रदेश प्रधान महासचिव व इनसो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई दिग्विजय सिंह चौटाला एक महत्वपूर्ण बैठक को सम्बोधित करने आ रहे है। जयपुर में इनसो के होने वाले कार्यक्रम के लिए न्यौता देंगे। उपरोक्त कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एक जनरल बैठक पार्टी कार्यालय पर की गई। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरूद्दीन,जेजेपी प्रवक्ता योगेश हिलालपुरिया,पूर्व प्रत्याशी तैयब हुसैन घासेडिया,पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन व युवा प्रधान वसीम अहमद,नूंह नगर परिषद चेयरमैन संजय मनोचा,आस मोहम्मद के अलावा इनसो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष साकिर हुसैन ने भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम को सफल बनाने की बात रखी गई। बैठक मे जिला मेवात के वरिष्ठ नेता के अलावा पूर्व जिला अल्पसंख्यक प्रधान सिराजुद्दीन सिराज,जावेद सालाहेडी,देवेंद्र भारद्वाज,वरिष्ठ नेता गणेश दास अरोड़ा,नियाजू वीरशिका,पूर्व सरपंच जगदीश सहित जिला नूंह के अनेक सक्रिय कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
No Comment.