मतदाता सूची से जुड़े फार्म अब नए फार्मेट में होंगे उपलब्ध :
– मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग अग्रवाल ने निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर वीडियो कांफ्रेंस से ली अधिकारियों की बैठक
ख़बरहक़
नुह, ।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारी, उप निर्वाचन अधिकारी व निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों व जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों की बैठक ली।
नेशनल वोटर सॢवस पोर्टल व गरुड़ एप को लेकर सभी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। वीडियो कांफ्रेंस में मतदाता सूची में होने वाले उपयोग होने वाले फार्म 6, 7 व 8 का नया फार्मेट आ चुका है। ऐसे में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को इनके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
उन्होंने मतदाताओं के आधार कार्ड को भी सूची से जोड़ने का प्रावधान के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही बीएलओ के उपयोग में आने वाले गरुड़ एप की कार्यविधि के बारे में कहा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से जुड़े कार्य अब नए फार्मेट के साथ होंगे। जिला में पहली अगस्त से यह नए फार्म उपलब्ध होंगे।
No Comment.