20 और 436 रुपए की योजनाओं का फायदा उठाये ग्रामीण- अशोक मुखीजा मुख्य प्रबंधक
यूनुस अलवी
पिनगवां/मेवात
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गुरुग्राम के रीजनल बिजनेस ऑफिस के मुख्य प्रबंधक अशोक मुखीजा बुधवार को पिनगवां के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्यालय पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने इलाके के ग्राहकों और प्रमुख लोगों से बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
—–
https://youtu.be/CxEqNOvkmoo
20 और 436 रुपए प्रीमियम की योजनाओं का फायदा उठाये ग्रामीण-
20 और 436 रुपए प्रीमियम की योजनाओं का फायदा उठाये ग्रामीण-
—
इस मौके पर उन्होंने स्टेट बैंक पिनगवां के मैनेजर अनिल कुमार की भी जमकर तारीफ की। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक मुखिजा ने कहा कि उनकी बैंक की ओर से लोगों को इंश्योरेंस के तौर पर दो योजना चलाई जा रही हैं जिनमें ₹20 और 436 रुपये के वार्षिक का प्रीमियम भरना है। दोनों योजनाओं में मौत पर दो लाख रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 रुपये का प्रीमियम पर 18 से 70 वर्ष और 436 के प्रीमियम पर 18 से 50 वर्ष की आयु निर्धारित की गई है। उन्होंने लोगों से इन योजनाओं का फायदा उठाने का आह्वान किया है।
Author: Khabarhaq
Post Views: 549
No Comment.