बैठक पिछड़ा आयोग के चैयरमैन न्यायमूर्ति दर्शन सिंह को चौ. आफताब अहमद ने सौंपा ज्ञापन, उठाया आरक्षण का मुद्दा
ख़बरहक़, फरीदाबाद,
हरियाणा विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता एवं नूंह से कांग्रेस विधायक व फरीदाबाद जिला प्रभारी चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि आज फरीदाबाद में तीन जिलों की बैठक पिछड़ा आयोग के चैयरमैन न्यायमूर्ति दर्शन सिंह जी ने ली जिसमें चौ. आफताब अहमद सहित तीनों जिलों के आला अधिकारी शामिल हुए। बैठक पिछडे वर्ग के आर्थिक, राजनीतिक एवं सामाजिक लाभ की विवेचना एवं शिकायतों पर रही।
आफ़ताब ने ये मांग पत्र आयोग को सौंपा:
1) प्रदेश के आगामी पंचायती राज संस्था व नगर निगम चुनावों में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण के हिसाब से सीटें दी जाएं।
2) बैकवार्ड क्लास की जातीय जनगणना की जानी चाहिए और उसके अनुरूप लाभ दिया जाए।
3) सरकारी नौकरियों में बैकलॉग भरने व नई भर्ती में आरक्षण लाभ देने की मांग की।
3) बीसी क्रीमी लेयर की सीमा को बढ़ाकर 10 लाख रुपए करने की मांग की है।
: चौधरी आफताब अहमद, उप नेता कांग्रेस विधायक दल हरियाणा
No Comment.