मुस्लिम समाज के लोगो ने तुलसी का पौधा लगाकर मनाया जन्माष्टमी का त्योंहार
-मुस्लिम मेव समाज के लोग अपने आपको यदुवंशी कहते है।
-मेवात का पुन्हाना क्षेत्र ब्रिज भूमि में आता है।
यूनुस अलवी
पुन्हाना/मेवात
मेवात के मुस्लिम समाज के लोगों ने जन्माष्टमी का त्यौहार लड्डू बांटकर और पौधारोपण करके मनाया। मेवात के मेव मुस्लिम समाज के लोग अपने आपको यदुवंशी यानी कृष्ण वंशी कहते हैं। हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य हकीम आस मोहम्मद की अगुवाई में जन्माष्टमी का त्यौहार फलेंडी गांव में मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगो ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी मना कर हिंदू मुस्लिम भाईचारे की मिसाल कायम की।
हरियाणा गौ सेवा आयोग के सदस्य व मुस्लिम राष्ट्रीय गौ पालक के प्रदेश संयोजक हकीम आस मौहम्मद देश भर में बसने वाले मेव मुस्लिम समाज के लोग श्री कृष्ण के वशंज है। मेवात में बसने वाले मुस्लिम समाज के लोग अपने आप को चंद्रवंशी और सूर्यवंशी कहते हैं। उन्होंने कहा श्री कृष्ण जी भी एक अवतार थे। इसलिए हमें श्री कृष्ण जी को भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा श्री कृष्ण जी गाय चराना और पालन उनकी जिंदगी का अहम कार्य था दूध घी मक्खन खाने की आदत थी। यह उसी का नतीजा है कि मेवात में हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा गोपालन किया जाता है आज मेवात के सैकड़ों गांवों में गोपालन बड़ी संख्या में होता है।
उन्होंने कहा गौ पालन गो रक्षा जैसे कार्य मेवात में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कुछ पैसे कमाने के चक्कर में गो वध करते हैं उनके खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है अब काफी संख्या में ऐसे गोकशी यों के मामले में मेवात में लगाम लग चुकी है उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर गौ हत्या पर अंकुश लगाने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाएं। गौ हत्या नहीं करने व गो तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करें।
इस मौके पर उन्होंने तुलसी का पौधा लगाया। उन्होंने कहा ऐसे कार्यक्रमों से मेवात के लोगो मे सदभावना बढ़ेगी हिंदू मुस्लिम भाई चारा बढ़ेगा
इस मौके के जान मोहम्मद फलेंडी, अकबर,नसीम,रसीद, खुर्शीद,शमशू,जाकिर,जैकम, उमरदीन हाफ़िज़,शमशू नम्बर दार गुलाम नबी आजाद वकील, अल्ताफ,आरिफ यूनूस, सरफराज व सैकड़ों अन्य लोग मौजूद रहे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 487
No Comment.