Khabarhaq

आज़ के प्रधानमंत्री भी राजीव गांधी से ले सकते हैं प्रेरणा: महताब अहमद

Advertisement

आज़ के प्रधानमंत्री भी राजीव गांधी से ले सकते हैं प्रेरणा: महताब अहमद
यूनुस अलवी
मेवात
जिला कांग्रेस मुख्यालय नूंह पर पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें उन्हें खिराजे अकीदत पेश की गई।
कार्यक्रम में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी को खिराजे अकीदत पेश करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राजीव गांधी ने प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यों से देश की जनता के दिलोदिमाग में अमिट छाप छोड़ी और कई ऐसे कार्य किए, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। उन्होंने आधुनिक भारत की नींव रखने की दिशा में काम किया।
महताब अहमद ने कहा कि राजीव गांधी ने ही युवाओं को मताधिकार का हक दिया था जिसके तहत आज जब एक युवा 18 साल का होता है, तो वो अपना नेता अपने हिसाब से चुन सकता है। भारत में कंप्यूटर और संचार क्रांति का श्रेय भी राजीव गांधी को ही जाता है। उनका मानना था कि देश की युवा पीढ़ी को आगे ले जाना है तो उसके लिए कंप्यूटर और विज्ञान की तालीम देना बहुत जरूरी है।
महताब अहमद ने कहा कि इसके अलावा राजीव गांधी ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से जवाहर नवोदय विद्यालयों की स्थापना की। आज़ लगभग हर जिले में एक नवोदय विद्यालय है और स्थिति ऐसी है कि शहरी क्षेत्र के बच्चे भी नवोदय स्कूलों में पढ़ रहे हैं और मौजूदा समय देश में खुले 551 नवोदय विद्यालयों में 1.80 लाख से अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।
महताब अहमद ने कहा कि राजीव गांधी को लोकतंत्र को बढ़ावा देने के लिए हमेशा जाना जाएगा। गांवों को सशक्त और लोकतंत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए पंचायती राज का बड़ा फैसला लिया था। इसके माध्यम से उन्होंने पूरे देश में ग्राम सरकार की

अवधारणा लागू की और पंचायतों को ज्यादा अधिकार दिए। वो आम आदमी के हाथ में सत्ता देने वाले प्रधानमंत्री थे।

महताब अहमद ने कहा कि राजीव गांधी के दिखाए रास्ते पर चलकर कांग्रेस जनों को आज देश में फेल रही नफरत को खत्म करने का काम करना होगा और सभी मिलजुलकर देश को आगे बढ़ाना होगा।
इस दौरान चौ. सपात, शरीफ सरपंच, शौराब सरपंच, समसू ठेकेदार, हाजी ऐजाज, हाजी नईम, अरशद चेयरमैन, ताज मौहम्मद सरपंच, सुक्की चेयरमैन, कासम सरपंच सालाहेड़ी, अख्तर चंदैनी, अंजुम पार्षद, जुगल पंडित, मम्मन सरपंच, सहीद आकेड़ा, सनी बंसल, लाला नरेंद्र, इल्यास ठेकेदार सालाहेड़ी, हाजी अब्बास, हाजी शकूर, आमीन फिरोजपुर नमक, इमरान फिरोजपुर नमक, जक्की सलंबा, तुफेल जेलदार, ओसामा घासेड़ा, जुबैर घासेड़ा, हिदायत दिहाना, असद सलंबा, आसिफ मेवली, सहाबुद्दीन जयसिंहपुर, कासम सरपंच आकेड़ा, जमील फिरोजपुर नमक, उमर अड़बर, अजमत दिहाना, मुस्ताक घासेड़ा, शाहिद पतरिया, नवाब नूह, आमीन नंगली, साहुन रानिका, आसु रानिका, जफरू टाई, नसीम चंदैनी, शमीम रहनिया, अल्ताफ धांदूका, संजय, बंटी, शहीद, ताहिर नूह, अख्तर सलंबा, अकरम नूह व अन्य सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Khabarhaq
Author: Khabarhaq

0 Comments

No Comment.

Advertisement

हिरयाणा न्यूज़

महाराष्ट्र न्यूज़

हमारा FB पेज लाइक करे

यह भी पढ़े

मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का बेहतरीन कार्यक्रम में विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी समेत विधायक जगमोहन आनंद व पवन खरखोदा दिग्गज पहुंचे। • उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को मुख्य अतिथि के हाथों संस्था ने दिलवाया सम्मान • सरकार के प्रतिनिधियों को कई महत्वपूर्ण मांगों के साथ सौंपा ज्ञापन

फर्जी डेथ सर्टिफिकेट तैयार कर सरकार की अप्राकृतिक देहांत स्कीम के रुपये हड़पने के जुर्म में सी.एस.सी संचालक सहित दो गिरफ्तार • लैबर डिपार्टमेंट कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर हड़प रहे थे सरकारी राशि

Please try to copy from other website