*रविवार को पिनंगवां में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला: एडवोकेट जावेद खान*
*इलाके के अनेक मौजिज लोग थामेंगे जेजेपी पार्टी का दामन*
यूनुस अलवी
मेवात
जिला मेवात के पुन्हाना हलके के कस्बा पिनंगवां में रविवार दोपहर जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला जी ‘युवा शक्ति सम्मेलन’ नाम से आयोजित होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत करेंगे।जेजेपी नेता एडवोकेट जावेद खान ने बताया कि यह कार्यक्रम पुन्हाना हलके के लोगों का है,जिसमें इलाके के अनेक मौजिज लोग प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की उपस्थिति में जेजेपी का दामन थामेंगे।
उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की कार्यशैली व जेजेपी की जनहितकारी नीतियों से इलाके के लोग काफी प्रभावित हैं। विशेषकर युवा शक्ति आज उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहती है। उनमें जेजेपी को लेकर काफी उत्साह व जोश है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एकमात्र ऐसे युवा नेता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ही है जो देश और प्रदेश में आगामी काफी वर्षों तक राजनीति करेंगे। लोगों को भी अब भविष्य में प्रदेश की बागडोर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के हाथों में ही दिखाई देती है।
जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जेजेपी नेता एडवोकेट जावेद खान निरंतर गांवों का दौरा कर रहे हैं।रविवार को होने वाले कार्यक्रम में लोगों को आने के लिए न्यौता दे रहे हैं।पिनगवां स्थित एडवोकेट जावेद खान जी के निवास पर होने वाले कार्यक्रम में मेवात के वरिष्ठ नेतागण भी भाग लेंगे।
Author: Khabarhaq
Post Views: 301
No Comment.