अपराध जांच शाखा तावडू को मिली बड़ी कामयाबी :-
15,000 रुपये के ईनामी बदमाश नियाज मौहम्मद उर्फ नियाजु निवासी डिंगरहेडी जिला नूंह को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार :-
एक अवैध देसी कट्टा जिंदा रौंद सहित बरामद :-
यूनुस अलवी
ख़बरहक़, मेवात,
श्री वरुण सिंगला पुलिस अधीक्षक नूंह के मार्गदर्शन में काम करते हुये प्रभारी अपराध जांच शाखा तावडू निरीक्षक सुरेंद्र सिद्धू के नेतृत्व मे गठित टीम ने 8 करोड़ के मोबाइल चोरी के मामले में वांछित काफी समय से फरार चल रहे मथुरा उत्तर प्रदेश पुलिस के 15,000 रुपये के ईनामी बदमाश नियाज मौहम्मद उर्फ नियाजु निवासी डिंगरहेडी को डिंगरहेडी मोड तावडू से अवैध हथियार देशी कट्टा व रौंद सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है ।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 20.08.2022 को उप-निरीक्षक विजयपाल अपराध जांच शाखा तावडू अपनी टीम के साथ क्राईम गश्त में गोयल मोड़ तावडू पर मौजूद था । उसी समय गुप्त सूचना प्राप्त हुई की नियाज मोहम्मद उर्फ नियाजु पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी डिंगरहेडी जिला नूंह जो उत्तर प्रदेश से वांछित इनामी बदमाश है और अपने पास अवैध हथियार रखता है । आज भी अवैध हथियार लिए हुए तावडू से मोहम्मदपुर रोड पर डिंगरहेडी मोड़ पर खड़ा हुआ है । जिसको उपरोक्त सूचना के आधार पर दबिश देकर काबू किया । काबू किये गये युवक की पहचान नियाज मौहम्मद उर्फ नियाजु उपरोक्त के रुप मे हुई । तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा रौंद बरामद हुआ । युवक के खिलाफ थाना सदर तावडू मे सम्बधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके मुकदमा में आरोपी नियाज मौहम्मद और नियाजु उपरोक्त को नियमानुसार गिरफ्तार करके मुकदमा के सम्बध में गहनता से पूछताछ कि गई । जो प्रथम पूछताछ पर आरोपी ने उपरोक्त मुकदमा के अतिरिक्त वर्ष 2021 में 8 करोड रुपए के मोबाइल चोरी करने की एक वारदात थाना फरह जिला मथुरा उत्तर प्रदेश में करनी कबूल की है । जिस सम्बध में पता करने पर मालूम हुआ की उपरोक्त बदमाश नियाज मौहम्मद उर्फ नियाजु, उपरोक्त मुकदमा में जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) पुलिस का 15,000 रुपये का ईनामी बदमाश है । बदमाश नियाज मौहम्मद उर्फ नियाजु उपरोक्त की गिरफ्तारी के लिये पुलिस को काफी समय से तलाश थी । बदमाश के पुराने अपराधिक रिकार्ड बारे जांच की जा रही है जांच पर और भी वारदातों के खुलासा होने की सम्भावना है । बदमाश नियाज मोहम्मद उर्फ नियाजु उपरोक्त को नियमानुसार आज अदालत में पेश किया गया ।
No Comment.