*350 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा नूंह-अलवर रोड- दिग्विजय सिंह चौटाला*
*रोजका आईएमटी की कम्पनियों में मेवात के युवाओं को मिलेगा 75 फ़ीसदी आरक्षण*
*लोगों की डिमांड पर गांव-गांव खोली जाएंगी वर्ल्ड क्लास एडवांस लाइब्रेरी*
*जल्द होंगे हरियाणा में पंचायत चुनाव सिंबल पर लड़ने का भी फैसला नहीं*
*चौधरी देवीलाल की विरासत जनता के पास:दिग्विजय चौटाला*
*अल्पसंख्यकों की आवाज को कभी नहीं देंगे झुकने:दिग्विजय चौटाला*
*पुन्हाना के लगभग दो दर्जन से अधिक पंच-सरपंचो ने थामा जेजेपी पार्टी का दामन*
यूनुस अलवी
पुन्हाना/पिनगवां/मेवात
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवम युवा नेता दिग्विजय चौटाला रविवार को नूंह जिला के कस्बा पिनगवां पहुंचे। पुनहाना से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलयास के बेटे एवं जजपा नेता एडवोकेट जावेद खान ने सैकड़ों मोटरसाइकिल और वाहनों के साथ दिग्विजय चौटाला का जोरदार स्वागत किया। पिनगवां में आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में हजारों युवाओं ने भाग लिया। इस मौके दो दर्जन गांव के पंच सरपंच और प्रमुख लोगों ने कांग्रेस पार्टी छोड़ जजपा का दामन थामा। कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह चौटाला को फूल माला और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। इस मौके पर एडवोकेट जावेद खान ने दिग्विजयसिंह चौटाला के सामने मेवात में यूनिवर्सिटी बनाने सहित कई मांगे रखी।
इस मौके पर जावेद खान द्वारा आयोजित युवा शक्ति सम्मेलन में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि नूहू से अलवर राजस्थान बॉर्डर तक के सड़क को मेवात के लोग खूनी रोड से जानते थे। दो साल पहले दुष्यंत चौटाला ने इसे फोरलेन बनाने की घोषणा की थी लेकिन करोना के चलते इसका निर्माण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि करीब 350 करोड़ रुपए की लागत से नूंह-अलवर रोड को बनाया जाएगा जिसके टैंडर जल्द छोड़ दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 10 साल राज में रोजका मेव इंडस्ट्रियल एरिया में एक भी कंपनी नहीं आई जबकि दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से जापान की बैटरीया की बड़ी कंपनी बन रही है जिसमें करीब 20,000 कर्मचारियों की जरूरत होगी जिसमें मेवात के युवाओं को 75 फ़ीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की डिमांड पर प्रदेश के गांव-गांव में वर्ल्ड क्लास एडवांस लाइब्रेरी खोली जाएंगी।
बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार पंचायत चुनाव जल्द कराने की चुनाव आयोग को कह चुकी है अब यह काम चुनाव आयोग का है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि हरियाणा में पंचायत चुनाव जल्द होंगे।
वही एक सवाल के जवाब में दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनाव सिंपल पर लड़ने या फिर बीजेपी के साथ लड़ने के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हो सका है जल्दी इसकी जानकारी मीडिया को दे दी जाएगी।
नूंह जिला में अध्यापकों के तबादले को लेकर और दूसरे जिलों से मेवात के अध्यापको के ने आने और आठवीं से अध्यापकों का 10वीं और 12वीं कक्षा में तबादला करने के मामले को लेकर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि मेवात में किसी भी कीमत पर अध्यापकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। वह इस बारे में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से बात करेंगे।
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक द्वारा किसानों को एमएसपी ने मिलने के मामले को लेकर दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा में एमएससी है और रहेगी फिलहाल भी हरियाणा के किसानों की फसल एमएसपी पर ही खरीदी जा रही है।
दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल का मेवात मेवात की जनता ने हमेशा साथ दिया है इसी वजह से चौधरी देवीलाल की मेवात भूमि राजनीतिक विरासत की रूह रही है उन्होंने मेवात के लोगों से आह्वान किया कि मेवात की तीनों सीटें इस बार जननायक जनता पार्टी की झोली में डाले हैं उसके बाद यहां किसी भी किस्म की कोई समस्या बाकी नहीं रहेगी।
एडवोकेट जावेद खान के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए जेजेपी प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल की विरासत की ताकत जनता के पास है।मेवात के लोगों में भी मौजूद है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दुष्प्रचार के बावजूद भी उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने डिपो में 33 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण व फसल खराब होने पर किसानों को भुगतान हेतु फसल ब्यौरा के लिए स्वयं द्वारा ऑनलाइन सुविधा दिलाई। जल्दी ही बुढ़ापा पेंशन 5100₹ भी कराने बारे में बोलते हुए उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि मेवात के तीनों सीटें पर जेजेपी विधायक बनाकर पार्टी की झोली में डालें ताकि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को हरियाणा का मुख्यमंत्री बनाया जा सके।उन्होंने कहा कि जेजेपी के संगठन में पार्टी की नीतियों से सहमत मजबूत साथियों को जोड़ने का काम करें।
कार्यक्रम के आयोजक जेजेपी नेता एडवोकेट जावेद खान ने उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला युवा होने के साथ-साथ प्रदेश के हितैषी भी हैं। वैसे भी मेवात के लोगों को पहले से ही ताऊ चौधरी देवीलाल जी अपना मानते थे।अब डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के परिवार का विशेष लगाव मेवात वासियों से है। आप सब ने भारी संख्या में आकर यह साबित किया कि आप जेजेपी के साथ हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भारी संख्या में आने पर बहुत-बहुत धन्यवाद किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर,अल्पसंख्यक प्रदेशाध्यक्ष मोहसिन चौधरी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, जिलाध्यक्ष इकबाल जैलदार,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बदरुद्दीन,पूर्व प्रत्याशी अमन अहमद,युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनेश गुर्जर,जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नासिर हुसैन, जिला युवा प्रधान वसीम अहमद ने भी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग मिलकर जेजेपी पार्टी को मजबूती प्रदान करें ताकि भविष्य में प्रदेश की बागडोर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सुरक्षित हाथों में दी जा सके। जेजेपी पार्टी की नीतियों व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी द्वारा किए गए जन कल्याणकारी कार्य व योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील भी की गई।
जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह चौटाला ने लगभग दो दर्जन सरपंच-पंच व मौजिज लोगों को पार्टी का पटका पहनाकर जेजेपी में ज्वाइन कराया। कार्यक्रम में मेवात के वरिष्ठ नेतागण के साथ पूर्व चेयरमैन इस्माइल बिलौंडा, महिला अध्यक्ष मुमताज खान अल्पसंख्यक प्रधान अमरीश खान,जेजेपी नेता आस मोहम्मद,जान मोहम्मद,सहसचिव जावेद सालाहेडी,इनसो प्रधान साकिर हुसैन,पूर्व पार्षद यूनिस अल्वी,पार्षद बिलाल,पार्षद आमीन खान,निजी सचिव मोसिम खान, उमेश गुर्जर,राजकुमार,संजय,बबलू,रति मोहम्मद,युवा प्रदेश महासचिव लुकमान खान,भीम सैन,समसुद्दीन गूमल,अकबर लहरवाडी, इरसाद सरपंच, मजलिस, हाफिज, सतीश कमरुद्दीन, शाहिद हसन, हनीद, इकबाल, हाफिज जाहिद, मुस्ताक सरपंच, हाजी इस्लाम, फकरु सरपंच, असगर, आरिफ खान,एजाज अहमद,जिला उपाध्यक्ष तौफीक लुहिंगा,साजिद ठेकेदार,उमेश कसाना,सलीम,सलीम प्रधान चोखा, रती,अब्दुल गफ्फार, इरफान,चतर सिंह फौजी अकरम खान,मुस्तफा,शब्बीर खान,वकील खान,अजरूद्दीन,नफीस,अरशद, आजाद,शौकीन,अजहरुद्दीन,निजामुद्दीन,उमर,आफताब अहमद,लियाकत अली सहित जिला नूंह के पार्टी पदाधिकारी, सक्रिय कार्यकर्ताओं,युवा साथी तथा अनेक समर्थक उपस्थित रहे।
No Comment.