–गवर्नर मेघालय सत्यपाल मलिक नूंह की धरती से भाजपा की केंद्र सरकार पर ऐसा वार कर गए, जिसकी गूंज देश में चारों तरफ सुनाई देगी।
-एमएसपी को कानूनी जामा नही पहनाया तो दोबारा होगी आंदोलन :- सत्यपाल गवर्नर मेघालय
यूनुस अलवी
नूंह-मेवात
एमएसपी को लागू नहीं किया और उसे कानूनी दर्जा नहीं दिया गया तो मेवात की इस खूनी धरती से कह रहा हूं कि दोबारा लड़ाई होगी, लड़ाई भी जोरदार होगी। किसान को पराजित नहीं किया जा सकता और ना ही डराया जा सकता है। किसान पहले ही फकीर है, एमएसपी हर हाल में लेकर रहेगा।
उक्त वक्तव्य महामहिम सत्यपाल मलिक मेघालय ने नूंह जिले के किरा गांव की गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहे।
महामहिम सत्यपाल मलिक सिर्फ इतने भर से ही नहीं रुके, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि एमएसपी लागू नहीं होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अडानी दोस्त है। पिछले 5 सालों में वह एशिया का सबसे अमीर आदमी हो गया है। उन्होंने कहा कि जब मैं यहां आता हूं तो गुवाहाटी एयरपोर्ट आना होता है। गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एक सजी – संवरी लड़की गुलदस्ता लेकर मिली। जिससे पूछा गया तो उसने कहा कि वह अडानी की तरफ से आई है।
अगर कुतिया भी मरती है तो ट्वीट आता है पर 700 किसानों के शहीद होने का कोई शोक सन्देश नही-मेघालय गवर्नर सतपाल मलिक
रिपोर्ट यूनुस अलवी पत्रकार
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमा पर जब किसान पड़े हुए थे, तो उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और कहा था कि यह सिर्फ किसान नहीं बल्कि 40 – 40 गांव के चौधरी इनमें शामिल हैं।
एक साल में 700 किसान शहीद हो गए, उनके लिए कोई शोक संदेश जारी नहीं हुआ जबकि दिल्ली में कुतिया भी मरती है तो उसके नाम भी शोक संदेश जाता है। किसानों की यह दुर्दशा देख रुका नहीं गया और प्रधानमंत्री से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्हें कहा कि ले – देकर इस मामले को निपटा लिया जाए, लेकिन पीएम ने इसे हल्के में लिया। मैंने उन्हें कहा साहब यह तब जाएंगे, जब आप चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बात तो मानी कानून भी वापस लिए, माफी भी मांगी, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का जिस तरह से विपक्ष के नेताओं पर गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। वह गलत है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में भी ऐसे लोग हो सकते हैं। सब के खिलाफ एक जैसी कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए। जब एक तरफा कार्रवाई ईडी, सीबीआई की होगी तो सवाल उठना लाजमी है।
कुल मिलाकर मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह कोई पहली बार हमला नहीं बोला है। इससे पहले भी वे सरकार को खरी – खोटी सुनाते रहे हैं, लेकिन सवाल लाख टके का यह है इतनी कड़क बयानबाजी के बावजूद भी अभी तक मेघालय के राज्यपाल की कुर्सी पर विराजमान हैं। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक वीर भगत सिंह गौशाला किरा में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मेवात आए थे। उन्हें सुनने व देखने के लिए भारी भीड़ किरा गौशाला में जुटी। गवर्नर मेघालय सत्यपाल मलिक नूंह की धरती से भाजपा की केंद्र सरकार पर ऐसा वार कर गए, जिसकी गूंज देश में चारों तरफ सुनाई देगी।
No Comment.